Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.1.08

क्या है भारत में दंगो का महत्व ?



कुछ सवाल जो अधूरे रहे जाते या फिर अधूरे छोड़ दिए जाते है ?
आओ ब्लोगों की परिभाषा को महान बनाए
कुछ सवाल जो अधूरे रहे जाते या फिर अधूरे छोड़ दिए जाते है ?
आओ ब्लोगों की परिभाषा को महान बनाए ---आख़िर क्या है कारण इन दंगो का ......गोधरा .१९८४ के दंगे आदि ऐसे उदाहरण है जो भारत को कलंकित करते ....आख़िर क्या है माजरा ---इन दंगो का...... कोंन है इन सबके पीछे ......आख़िर क्यों टूट गयी गाँधी की लाठी .........असंम , पश्चिम बंगाल मे आज भे भुखमरी है .....किसान परिवार सहित ज़हर खा रह्वे है ......शर्म कब तक तक करेंगे हम .............हमे यह पता है की पूरे हिन्दुस्तान मे अपना ये ब्लोग ऐसा ब्लोग हैं जिसमे पत्रकारिता के आदर्श मौजूद है .......क्यो ना इक शुरुआत करें अपनी उस भावना को जगाने कि जो भगत सिंह के साथ ही ख़त्म हो गई थी .....................हमे जताना हे उन सभी लेखकों को जिनके जेहन मे या यू कहे जिनके शैली में अब बू आती हे ...............क्या आप हे तैयार तो आये हमारे साथ -------ashish

No comments: