Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.1.08

भड़ासियों को ब्लागर मीट में आने का न्योता मिला

अमित गुप्ता जी का न्योता मिला, उन्होंने सभी भड़ासियों को दिल्ली ब्लागर मीट में आने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा-

नमस्कार यशवंत बाबू,

शायद आप मुझे न जानते हों, मैं भी एक छोटा-मोटा हिन्दी ब्लॉगर हूँ और www.amitgupta.in पर लिखता हूँ। :) आने वाले शनिवार, 12 जनवरी 2008, को एक ब्लॉगर भेंटवार्ता टाइप का कार्यक्रम है जो कि काफ़ी हट के होगा। यह भेंटवार्ता और सेमिनार का मिला-जुला रूप होगा। अधिक जानकारी देती मैंने आज एक ब्लॉगपोस्ट लिखी है। यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और मैं आपको निजी ईमेल द्वारा इसके लिए निमंत्रण दे रहा हूँ कि आप अपने साथियों सहित आएँ।

आशा है कि आप अपने साथियों सहित अवश्य पधारेंगे। यह एक दूसरे से बातचीत कर एक दूसरे को जानने का भी अच्छा मौका होगा। :) साथ ही हिन्दी ब्लॉग बिरादरी के मेम्बरान की संख्या भी आंगतुकों में बढ़ेगी। :)

विनीत

अमित
--
http://me.amitgupta.in/


मैंने सभी भड़ासियों की तरफ से उन्हें जवाब दिया-

शुक्रिया अमित भाई....

न्योतने के लिए। जरूर कोशिश करूंगा। फिफ्टी फिफ्टी मानिये। आया तो साथ में जरूर साथी होंगे। वैसे, आपसे मिलने की तमन्ना है। देखिये, शनिवार को मंशा पूरी हो पाती है या नहीं।

आभार के साथ
यशवंत सिंह

----------------------

अमित ने जो लिंक भेजे थे, उसे देखने के बाद ब्लागर मीट से जुड़ी जो जानकारियां मिलीं वो इस प्रकार है-

Delhi Bloggers Meet :)
Date
Saturday, January 12, 2008

Time
12:30 pm - 6:00 pm

Location
Farm 31, Westend Greens,
(Near Shiv Murti, National Highway-8)
New Delhi
India

Who will be attending?
The expected audience will include professional/part time/fun bloggers, fringe/yet-to-start bloggers, PR/corp communication professionals, blog/ new media/ social media consultants and service providers and mainstream media.

Agenda
12:30 PM - Registration Starts
1:00 PM : Introduction & Sponsor Slots
1:30 PM : Significance of stakeholder collaboration in blog and new media space: Ajay Jain (http://www.ajayjain.com, http://techgazing.com/)
2:00 PM : Blogs/New Media and Corporate Communications: An interactive session moderated by Rajesh Lalwani
2:30 PM : 3:00 PM : TEA BREAK
3:00 PM : Blogs/New Media: Tips for Beginners & Advanced Users: Amit Gupta and Abhishek Baxi
3:30 PM : Blogging in Hindi & Regional languages: Ashok Chakradhar
4:00 PM - 5:00 PM : Open House: Working together and growing in the future
5:00 PM - 6:00 PM : Structured Networking
6:00 PM onwards : Bonfire & Chitter-chatter :)

There is NO Registration Fee for attending this event. We thank our sponsors for supporting the initiative.

Sponsors
*Big hug and thanks to Microsoft
*Lots of love to 20-20 Media, PR Partners of the Delhi Blog & New Media Society
---------------------

तो सभी भड़ासियों तक मैंने अमित के न्योते को पहुंचा दिया है। आप सभी से आग्रह व अनुरोध है कि अगर ब्लागर मीट में आ सकते हों तो मुझे जरूर सूचित करें। सब साथ चलेंगे।

आभार के साथ
जय भड़ास
यशवंत

2 comments:

travel30 said...

bada azeeb sa lag raha hai ki hindi ko badava dene ke liye bloggers meet ka program english mein?

अविनाश वाचस्पति said...

जाना नहीं बुरा
हिंदी भुलाना
नहीं अच्छा.

हिंदी को सिर
पर जिसके
टिकाना है
उसकी मजबूती
को परखें न ?