Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.1.08

कब बंद होगी ये दास्ताँ

कब बंद होगी ये दास्ताँ
दोस्तों जब भी परदेशो में सरकारें बदलिती है तब परदेश सरकार सबसे पहले बदलियो का कारोबार कर के सरकारी कराम्चारियो को बदल कर सरकारी कार्य आरंभ करती है / पुराने टेंडर रद कर के नए टेंडर भरती है / पुरानी अधकारियो को सुसपेंड our नए अधिकारियो को तरक्की /अपने रिश्तेदारों को चिटो पे नौकरिया our भी न जाने कितने काम ने सरकार आने पर करती है लेकिन ये सिलसिला कब बंद होगा परदेश का शिक्षा मंत्री ८ पास दमा का मरीज़ स्वास्थ्य मंत्री अबेध कब्जे करने बाला भू मंत्री चंडीगढ़ रहने बाला ग्रामीण मंत्री आखिर कब बंद होगा ये सिलसिला /आर्यों पुत्रो जागो देश को तुम्हरी जरूरत है / कब तक बुत देश को चलते रहेंगे ये देश हमारा है ऐसा क्यों लगता है की हम सब सो गए है our देश फिर से गुलाम हुआ जा रहा है / देश के संसद per हमला करने बाले को हम बचाने की कोशिश कर रहे भगवान् के नाम पर भीक तो बहुत मांगी लेकिन अब वोट भी मांग रहे है प्रधान मंत्री पगड़ी का रंग भी सोनिया से पुष कर पहन रहे है /शोटे शोटे देश जिनका नक्शे पे निशाँ नहीं है हमे डरा रहे है // ये सिलसिला कब बंद होगा आर्यों पुत्रो / आजकल न्यूज़ चैनल बाल्लो को बोलली वुड की khabro के इलाबा kush our नहीं दिखना इनकी टी आर पी का सवाल है जग्गो दोस्तों जग्गो गुलामी बहुत बुरी है नहीं तो सोने की जंजीर बाँध कर देख लो बंधन सब बुरे है दोस्तों ये सिलसिला ख़तम करो नहीं तो हम कतम हो जायेंगे

No comments: