Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

11.2.08

पुस्तक प्रकाशन

काफी समय से कई ब्लागरों की यह चाह थी कि उनकी लिखी गई कविताओं और कहानियों के पुस्तक के रूप में प्रकाशन करने के लिये कोई प्रकाशन संस्थान आगे नहीं आ रहा है। इस दिशा में विचार करते हुए ही हमने एक पुस्तक प्रकाशन संस्थान की नींव रखी है Tenth Planet Publication के नाम से। हम इस प्रकाशन के द्वारा ब्लागरों द्वारा लिखी गई रचनाओं में से चयनित करके सहयोगाधार पर पुस्तक का प्रकाशन करेंगे। आप सभी को हमारा ये विचार कैसा लगा... बताइये। अगर आप सभी सहयोग करने के लिये तैयार हैं तो अपने सुझाव दीजिये... ताकि इसकी विस्तृत योजना आपके सम्मुख रखी जा सके।
- प्रसून कुलश्रेष्ठ

3 comments:

यशवंत सिंह yashwant singh said...

भाई, योजना तो जोरदार है और सबसे पहले तो मैं ही चाहूंगा मेरे जो अंड बंड टाइप विचार हैं, उनका एक कलेक्शन आए :)
आप लगे रहिए.....
यशवंत

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

और हमारा भी.......
जाने दो भाई, जोश में बोल गया पहले ही जितना साहित्य है अपनी जिंदगी कम है उसको पढ़ने के लिये ,अपन पैले उसको पढ़ेगा नंतर लिखेगा पन तुम लगे रओ न भाई....

चक्करघिन्नी said...

यशवंतजी और रूपेशजी आप लोगों की धन्यवाद जो आपने इसमें अपनी रुचि दर्शाई। आप कृपया ये बता सकते हैं कि मेरी यह सूचना सभी ब्लागरों के पास कैसे पहुंचाई जाए।