Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.2.08

*अपने ज्ञान को परखे आनलाइन*

*अपने ज्ञान को परखे आनलाइन*
अगर आपका बच्चा पढ़ाई लिखाई मे कमजोर है और आप उसके भविष्य को लेकर चिंतित है तो आपकी यह चिंता इंटरनेट दूर कर सकता है | अपने ज्ञान की परीक्षा के लिए अब बच्चो को प्री एग्जाम का इंतजार नही करना पड़ेगा क्योकि अब इसका हल "आनलाइन" मौजूद है | असल मे इंटरनेट पर कई ऐसी बेबसाइड है जिनके माध्यम से आप अपने बच्चो का नाँलेज का परीक्षण कर सकते है कि आपका बच्चा कितने गहरे पानी मे है | इन बेबसाइड मे नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट लेबल तक के सारे टेस्ट पेपर उपलब्ध है | आनलाइन असेसमेंट के द्वारा आप अपना ख़ुद का आईक्यू लेवल भी चेक कर सकते है और ख़ुद की कमजोरियो को जान सकते है | वेवसाइड मे टेस्ट के १५ से २० मिनिट के बाद रिजल्ट आपके सामने आ जाता है | दरअसल जब आप इस टेस्ट से गुजरेंगे तो इसमे आपको वीक प्वाइंट भी बताये जावेंगे | इसके द्वारा अभिभावक अपने बच्चो के कमजोर पहलुओ पर वर्क कर सकते है और उसे मजबूत भी कर सकते है जिससे आपका बच्चा परीक्षा मे अच्छे परिणाम ला सके | आजकल बच्चो का फेवरेट कम्प्यूटर गेम होते है और उन्हें इंटरनेट के गेम बहुत पसंद आते है लेकिन सेल्फ असेसमेंट वेवसाइड से अब बच्चो की आदत मे खासा परिवर्तन आ रहा है अब इसके माध्यम से बच्चे जादा से जादा समय ख़ुद को परखने मे लगे रहते है | एक बच्चा पढ़ाई लिखाई मे कमजोर था जबसे उसके किसी दोस्त ने उसे बताया की इंटरनेट मे कुछ ऐसा है कि तुम अपने ज्ञान को ख़ुद परख सकते हो | आजकल वह बच्चा अपने ज्ञान को ख़ुद परखता रहता है आजकल वह बहुत होशियार हो गया है |
नेट पर उपलब्ध सभी वेवसाइड स्टैण्डर्ड हो यह जरुरी नही है फ़िर भी आनलाइन असेसमेंट से पहले यह तय कर ले कि वेवसाइड मे दिए गए टेस्ट पैटर्न बेहद सरल है या बेहद कठिन तो नही है | जानकारी के लिए कुछ आनलाइन वेवसाइड के नाम निम्नानुसार है --
www.24x7guru.com
www.brainbench.com
www.4tests.com
www.actapress.com
info.georgiaoas.org

1 comment:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

महाराज,ये नहीं बताया कि ये फ़ोकट नहीं हैं पईसा भरना पड़ रहा है....
अरे यार भड़ास निकालो इन लोगों क प्रचार बंद करो
जय भड़ास