Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.3.08

सही समय तिब्बत पर हक जताने का

अगर चीन सिर्फ ईस वजह से अपना हक अरुणाचल प्रदेश पर जताता है की छठे दलाई लामा का जन्म तवान्ग मे हुआ, तो हम यह कह सकते है की मानसरोवर मे हमारे आदी देव भगवान शंकर का निवास स्थान है ये बाते आपको वहाँ के स्थानीय निवासीयों से भी पता चल सकती है और महत्वपुर्ण बात मानसरोवर के पहले स्थित मेजर होशियार सिंह की समाधी आज भी हमारे देश की शौर्य गाथा को दर्शाती है लाह्सा के आगे हर ढाबे पर भारतीय कलाकारो के फोटो मिल जायेंगे डीस्कवरी चैनल पर कलर्स आफ ईण्डिया एक बहुत ही मजेदार डाक्युमेन्टरी जो रात्री ९ बजे आती है आप जरुर देखे अपने देश को दुसरे देशवासीयों के दृष्टिकोण से समझने के लिये एक महत्व्पुर्ण प्रस्तुति डीस्कवरी चैनल द्वारा


http://www.ecotrek.com.np/tibet/maps.htm
फोटो अन्य स्त्रोत




2 comments:

Unknown said...

ai chaursiya ji lg jao....
bde sundr fotu hain ji

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

धीरज भाई,एक बात याद रखिये मैंने हमेशा कहा है कि ताकत संख्या मे नहीं संगठन में होती है ,अगर हमारे राष्ट्र की अखंडता को कोई बुरी नजर से देखेगा तो हम सब पत्रकार अपनी कलम की स्याही से उसका मुंह काला कर देंगे और खाली हो गयी कलम उसके पिछवाड़े घुसा देंगे तब सालों को समझ में आएगा शोले फ़िल्म का वो डायलाग,"सालों बीरू से पंगा....