Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.4.08

दायित्य

जब जिम्मेदारी बढ़ जाती है तो दायित्य भी बढ़ जाता है । कुछ ऐसा ही हम नेपाली मओवादिओं के वारे में कह सकते है क्योंकि आजकल कुछ ऐसा ही पटना में चल रहे कवायदों से मालूम परता है। यदि नेपाली माओवादियों का भारत सरकार के साथ अच्छा सम्बन्ध बनता है तो यह अपने यहाँ के माओवादियों के लिए एक सबक होगा की बंदूक छोर bailet पर विश्वास करें। ऐसी कोई सरकार नहीं होगी की उनके साथ अच्छा सलूक न करे। आज के दुनिया में आप बंदूक के बल पर कुछ भी हासिल नहीं कर सकते। जिस माओ के सिधांत को माओवादी मानते हैं उस माओ के चीन में ख़ुद उस सिधांत का कोई पूछ नहीं। सायद चीन वासी जल्दी समझ गए की बेतुकी सिधांत से अच्छा है जीवन को आगे बढाने वाला नुस्खा अपनाया जाय। बुद्धि वाला मानव वही कहलाता है जो दुनिया के साथ कदम मिलकर चलता है। तो भारतीय माओवादियों आप की बुद्धि कब रस्ते पर आएगी।

3 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

दिनकर जी,कोई भी वादी या विवादी जीवन मूल्यों के बदले में अगर कुछ दे भी तो ये बहुत मंहगा सौदा होता है....

Anonymous said...

bhai,
bhaat bullet ki ho ya bailet ki sab jagah apna apna waad hai,

socho agar patrakaar malik ki baat chhor kar patrakaarita karne lagen to samaj ka kitna bhala ho,

koi karne ko taiyaar hai kya,
sabko nokri pyari hai,

so kisi ko salah dena, behtar hai ki khud par salah ko impliment kar lena.

jai jai bhadaas.

rakhshanda said...

very nice sir