Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.5.08

सिद्धार्थ जोशी के नए कम्युनिटी ब्लाग कहावतें का स्वागत करें

(सिद्धार्थ जोशी ने मुझे मेल करके जानकारी दी है कि उन्होंने एक नया कम्युनिटी ब्लाग कहावतें नाम से शुरू किया है। मैं उनके मेल को भड़ास पर डाल रहा हूं, इस उम्मीद के साथ कि नए ब्लाग बनने और खासकर कम्युनिटी ब्लाग बनने से न सिर्फ हिंदी का भला होगा बल्कि हिंदी वालों का भी भला होगा। आप सभी से अनुरोध है कि सिद्धार्थ का इस नए कम्युनिटी ब्लाग के लिए हौसलाअफजाई करें....यशवंत)

-------------------------------
कहावतें
http://kahawatein.blogspot.com/
------------------------------
कहवातें...इस थीम पर आप सभी का सहयोग मिले तो ब्लॉग के जरिए एक ओर हम रोजाना नई नई कहावतों से रुबरू हो सकेंगे वहीं दूसरी ओर यह विधा अधिक समृद्ध होगी।
कम से कम इस पर आपके सुझाव तो अमूल्य ही रहेंगे। ब्लॉग की सदस्यता के लिए भी आप आमंत्रित हैं
अपना ई मेल पता और जानकारी मुझे भेजिए, मैं ब्लॉग लेखक के रूप में आपको आमंत्रण भेजता हूं।

बेहतर भविष्य और बेहतर ज्ञान की आशा के साथ...

सिद्धार्थ जोशी
बीकानेर
imjoshig@gmail.com

5 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

चलो इसी बहाने लोगों को ये तो पता चलेगा कि हमारा गणित कमजोर नहीं है हम तो मुहावरा इस्तेमाल करते थे कि एक और एक ग्यारह होता है....

Anonymous said...

लो भाई एगो हमहू पेल रहे हैं.
चौबे चले छब्बे बनने और लौटे दुबे बन के.

दादा सिद्धार्थ जोशी जी को बधाई

VARUN ROY said...

तो हम काहे पीछे रहें भैया. शुद्ध देहाती कहावत पेश है-
खो मंगला पड़ल रह
जोशी जी को बधाई.
वरुण राय

Unknown said...

वरुण भाई एगो फेर से हमहू.
1.बाप करे कुटाओंन पिसओंन अओर बेटा के नाम मुरारी लाल.


2.भुस्कौल विद्यार्थी के गत्ता मोट

जय जय भडास

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

वरुण भाई,आपकी कहावत का अर्थ समझने के चक्कर में सिर खुजाए जा रहे हैं तो भाई गंजा हो जाने से पहले इसका अर्थ बता दीजियेगा..
:)