Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

7.5.08

वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज बीमार

साथियों वरिष्ठ पत्रकार और हर किसी के सुख दुख में हर समय खडे रहने वाले साथी अनिल भारद्वाज डायरिया की चपेट में हैं और सिविल अस्पताल लुधियाना में भर्ती हैं। मंगलवार को उनकी तबियत बिगडने पर उन्हें सिविल में भर्ती करवाया गया। बुधवार को उनकी सेहत में थोडा सुधार आया। आप सब साथियों से निवेदन है कि उनकी सकुशलता के लिए दुआ करें। कोई साथी अगर उनकी सकुशलता जानना चाहते हों तो उनके मोबाईल नंबर 9417487280 पर फोन कर सकते हैं।

6 comments:

Piyush k Mishra said...

Anil ji ke jaldi thek hone ki kaamna hai eeshwar se...

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

अनिल भाई,जल्दी से डायरिया की डायरी लिखना बंद करिये और स्वस्थ हो जाएं,आपका फोन नहीं लग रहा है.... राम जी आपको जल्द स्वस्थ करें...

VARUN ROY said...

ईश्वर अनिल जी को जल्दी स्वस्थ करें और उन्हें लम्बी उम्र प्रदान करें ताकि वो पूर्व की तरह लोगों के सुख दुःख में हमेशा खड़ा रहें.
वरुण राय

Anonymous said...

अनिल भाई,

क्योँ बेचारे बोल्गर को परेशान कर रहे हो, सभी छटपटा रहे हैं आपकी प्रतिक्रिया को,
जल्दी सी ठीक हो जाओ और वापस प्यारे आ जाओ.

आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने कि कामना करता हू.
जय जय भडास

शशिश्रीकान्‍त अवस्‍थी said...

अनिल जी बाबा आनन्‍देश्वर जी यह कामना है कि आप जल्‍दी से स्‍वथ्य होकर वापस अपने काम पर लग जायें । ऐसी दवा खाकर निकले की दुबारा कोई बीमारी आपकी तरफ देखें तक नही । जल्‍दी स्‍वस्‍थ्‍य होने की मंगलयाचना को साथ आपका -

शशिकान्‍त अवस्‍थी,कानपुर

Unknown said...

anil ji aap jldi thik ho jao na...