Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.5.08

रियलिटी शो में उत्तर प्रदेश का योगदान !

रणभूमि तैयार है और ज़ंग शुरू होने में अब बहुत कम समय रह गया है जी हां हम बात कर रहे है टि वी चैनल में शुरू होने वाले रियलिटी शो में संगीत के युद्ध की क्यों की एक कहावत के अनुसार अगर आपके अन्दर लगन है और आप में प्रतिभा है तोआपको आपका मुक्कमल जहाँ मिल जाएगा लेकिन शायद उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओ की किस्मत में ये दिन देखना लिखा नही है आज जिस तरह से हर टि वी चैनल में रियलिटी शो की एक बहार सी है उसमे हर प्रदेश के बच्चे भाग ले रहे है हमारा उत्तर प्रदेश भी इन सब में पीछे नही है हमारे यह से भी कई प्रतिभाय निकली और उन्होंने उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन किया लेकिन वो सभी प्रतिभाये अन्तिम मुकाबले में हार गई जी हां ये एक कड़वा सच है की उत्तर प्रदेश के जन मानस ने उन्हें सपोर्ट नही किया और इसे हमे स्वीकारना होगा अगर हम बात करे तलेंट हंटशो की तो इस समय सबसे ज्यादा प्रोग्राम सिंगिंग कांटेस्ट के हो रहे है जिसमे भारत के अलावा अन्य देशो के बच्चे भी शिरकत कर रहे है फिर वो जी पर आने वाला प्रोग्राम सा रे गा म पा हो या स्टार पर आने वाला प्रोग्राम वौइस् ऑफ़ इंडिया या सोनी पर आने वाला प्रोग्राम इंडियन आइडल हो सभी कांटेस्ट में हमारे उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओ ने भाग लिया फाइनल तक का सफर भी तय किया लेकिन अंत में हुआ वही जिसकी उम्मीद थी हम हार गए क्यों की हमे दुसरे प्रदेश से तो वोट मिले लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश से हमे उतने वोट नही मिले जितना हमने उम्मीद की थी ये पहली बार ऐसा नही हुआ है की कोई प्रतिभागी हारा है हर संगीत मुकाबले में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी को हार का स्वाद चखना पड़ा है फिर वो चाहे विनीत , पूनम यादव,हर्षित सक्सेना, अंकिता मिश्रा या तन्मय चतुर्वेदी क्यों न हो ये सभी वो प्रतिभाये थी जो किसी भी मुकाबले को जितने का दम ख़म रखती थी लेकिन उत्तर प्रदेश का का सहयोग न मिल पाने के कारन आज ये प्रतिभाये अपना वजूद नही सथापित नही कर पाई आख़िर ऐसी क्या वजह है की उत्तर प्रदेश का जन मानस अपने प्रदेश की प्रतिभाओ को सहयोग नही प्रदान कर रहा है या फिर यहाँ का जनमानस कही ये तो सोचता की इस से हमारा क्या फायदा होगा शायद हा यही एक सबसे बड़ा कारन है जो यह की प्रतिभाये कही आगे नही बढ़ पा रही है अब आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिये की सबसे ज्यादा प्रतिभाये उत्तर प्रदेश की राजधानी से यानी नवाबो के सहर से निकली लेकिन आखिर नवाबो ने अपना नवाबी अंदाज़ दिखा ही दिया और एक भी प्रतिभा अपने प्रदेश का नाम नही रोशन कर पायी देख कर बड़ा अचरज सा लगता है जब जब अन्य प्रदेश की प्रतिभाये अपने प्रदेश में जाती है तो वहा का हर नागरिक उनका स्वागत करने को उत्सुक सा रहता है उन्हें इस बात की खुशी होती है की उनके शहर का नाम उनके प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है लेकिन वही हमारे उत्तर प्रदेश में ऐसा कुछ भी आपको नही मिलेगा शर्म आनी चाहिए यह के लोगो को जो अपने प्रदेश की प्रतिभाओ की क़द्र नही कर रहे है आज जब हर प्रदेश अपनी प्रतिभाओ को आगे लाने में सहयोग कर रहा है तो हम उत्तर प्रदेश के लोग क्यों किसी से पीछे रहे हमे भी अपनी प्रदेश की प्रतिभाओ की आगे से आके सहयोग करना चैहिये अब जब इस संगीत की ज़ंग को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए है और एक बार फिर उत्तर प्रदेश की बहुमूल्य प्रतिभाये अपना जोहर दिखाएंगी जिनके भाग्य का फैसला होना हमारे हाथो में है , कही ऐसा न हो एक बार फिर उत्तर प्रदेश की उपेक्षा का शिकार ये प्रतिभागी हो जाए और कुछ नए नाम उस फेरहिस्त में जुड़ जाए अगर ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहा और लोगो की दिलो की दुरिया कम नही हुई तो आगे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की प्रतिभाये अपना वजूद शायद खो देंगी !

अक्षत सक्सेना

4 comments:

Pankaj Dixit said...

chori ke blog dalna band karo. Varna pol khol doonga ki kahan se churaya hai.

Anonymous said...

मित्र अक्षत कृपया आप पंकज जी के शंका का निवारण करें.

VARUN ROY said...

अक्षत जी,
मेरे ख्याल से हमारी सोच ये होनी चाहिए कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी विजेता तभी हो जब वह इसका सच्चा हकदार हो और उसे पूरे देश से उसकी काबिलियत की वजह से वोट मिलें. आपकी सोच से क्षेत्रवाद को बढावा मिलेगा जो देश के हित में नहीं है.
वरुण राय

akshat saxena said...

mujhe ye nahi samajh aata ki pankaj dixit mere article ko kah rahe hai ki maine use kisi aur se copy kiya hai pankaj bhai aapse kahna chaunga ki jinke ghar khud sheeshe ke ho wo dusre ke ghar par patthar nahi marte aur ab to bade ho jao yaar ek bachhe ke baap ban gaye ho lekin bachpana shyad gaya nahi ab mujhe majboor mat karo ki 2mhre baare me kisi ko kuch bataya jaye kyu ki tumhri kitni ijjat tumhre khud ke sahar me hai ye shyad tum khud janate ho aur tumhre karnamo ko agar ujagar kar diya jaye to shyad yashwant ji mujhe kisi award se nawaj de isliye main tumhe yahi kahna chaunga ki apni limit ko cross mat karo dear.