Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.6.08

भूल गया सब कुछ याद नही अब कुछ पर एक बात न भूली "जुली आई लव यू "


बहुत पहेले ये गाना सुना था की "भूल गया सब कुछ याद नही अब कुछ ,पर एक बात न भूली जुली आई लव यू " उस वक्त मैं इसे गाना की तरह सुनता था पर ये गाना आज की हकीकत बन चुका है । जिधर भी देखता हूँ बस एक ही चीज़ नज़र आती है "जुली आई लव यू "। कभी सुना था की माँ बाप के पैरो मे ज़नत होती है पर यह बात आई लव यू की बुखार मे खो गया है। आज तो भइया ईज़त उसी की है जिसके पास सबसे जायेदा बॉय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड हो । सब इसी सागर मे गोते लगा रहे है । घर मे भले अपने भाइयो से प्यार करे या न करे पर बाहर लरकीयो से सात जन्मों का वादा जरुर करते है । आपनी बहनो को राखी का तोहफा भले भूल जाए पर गर्ल फ्रेंड के लिए तोहफे जरुर याद रहते है । देश के लिए भले जान न दे पर महबूब के लिए सल्फाश की गोली खा कर जरुर जान देंगे बाद मे उसका महबूब दूसरे महबूब के साथ एश करता नज़र आता और माँ बाप अपने बेटे को खोने का गम जिंदगी भर मनाते रहते है । ये जुली पता नही क्या क्या गुल खीलायेगी । और फिर अब तो इनके गोड फादर यानी मटुकनाथ और जुली के किस्से सब जगह बरे चाव से सुनाये जा रहे है । कुछ दिन बाद मंदिरों मे जुली और मटुकनाथ की पूजा की जायेगी। पता नही ये जुली अब क्या क्या हमसे करायेगी ,कही ये जुली के चकर मे सारा जहा ही भूल न बैठे और सारे रिश्ते हम खोकर अपने आप को न भूल जाए और गाते रहे यह गाना "भूल गया सब कुछ याद नही अब कुछ पर एक बात न भूली "जुली आई लव यू "
"संजीत कुमार ,बेगुसराय "

4 comments:

tarun mishra said...

नियाजे -इश्क की ऐसी भी एक मंजिल है ।
जहाँ है शुक्र शिकायत किसी को क्या मालूम । ।

KAMLABHANDARI said...

भूल गया सब कुछ याद नही अब कुछ पर एक बात न भूली "जुली आई लव यू "
ye kahna to sabko yaad rahta hai par log ye bhool jaate hain ki ----------

ye isq meri jaa itna nahi aasaa
ek maut ka dariya hai aur doob ke jaanaa hai.

rajendra said...

pyar nam ki kai chij hoti hi nahin hai. prakratik biprit laigiy aakarsan ko pyar ka nam de diya jata hai. fir bhai aakarsan ki abhivyakti me koi burai nahin hai. yah hanesa se hota raha hai. hona yah chahaiye ki samajik maryada bani rahe.

Anonymous said...

mohbbat ke dusman jara hosh mein aa. nikal li bhai saab bhadas. kisi ladki ne ghaas nahin daali, ya bhari jawani mein kargil per ladne chale gaye the. cold very cold. bhaut sardi hai bhai.