Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.6.08

भास्कर इलेवन के खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर

भास्कर इलेवन ने मीडिया इलेवन पर शानदार जीत दर्ज की

रविवार को आर्य कालेज के मैदान में हुए एक बेहतरीन मुकाबले में भास्कर इलेवन ने मीडिया इलेवन पर 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की। महीने भर से चल रहे तीखे वाकयुद्ध के बाद आज मैदान पर जौहर दिखाने की बारी थी और भास्कर के खिलाड़ी इस पैमाने पर पूरी तरह खरे उतरे। भड़ासियों को बता दें कि यह मैच भास्कर इलेवन को चैलेंज करके रखा गया था। विपक्षियों ने जीत का दावा भी पहले ही ठोक दिया था। भास्कर के रणबांकुरों ने कैप्टन आलोक सिंह रघुवंशी की अगुवाई में मीडिया इलेवन के दावें की हवा निकाल दी। यह भी गौर करने वाली बात है कि विपक्षी टीम के कुठ खिलाड़ी भास्कर परिवार के ही सदस्य हैं। उन खिलाड़ियों ने भी भास्कर इलेवन को हराने के लिए पुरजोर कोशिश की, लेकिन भास्कर परिवार के सहयोग से भास्कर इलेवन की टीम सभी अपेक्षाओं पर खरी उतरी। बता दें कि विपक्षी टीम ने विभिन्न टीमों से हुए मुकाबले में लगातार सात मैचों में जीत दर्ज की है। इसी घमंड में उन्होंने भास्कर इलेवन को चैलेंज कर दिया। भास्कर इलेवन ने इस चैलेंज को कबूलते हुए उनके ताबूत में कील ठोक दी। विपश्री टीम के खिलाड़ी भास्कर के रणबांकुरे के जौहर देखकर चारों खाने चित हो गए। आज सुबह टास जीतकर मीडिया इलेवन के कप्तान मोहित ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज कप्तान आलोक सिहं रघुवंशी और दिनेश भट्ट ने मीडिया को शानदार शुरुआत दी। मैच के दूसरी ही गेंद पर कप्तान ने स्टेट पर शानदार चौका जमाया। मीडिल आर्डर के बल्लेबाज सन्नी (95), राहुल, नितिन यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर मीडिया इलेवन के लिए 20 ओवरों में 201 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलते हुए मीडिया इलेवन के ओपनर बल्लेबाजों मोहित और सुनील ने शानदार शुरुआत दी। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम हतोत्शाहित हो गई। हालांकि मीडिल आर्डर के बल्लेबाज तरसेम दियोगण ने अच्छी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को विजय लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया, लेकिन राहुल श्रीवास्तव, आकाश रावल, सन्नी, दिनेश ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से निचले कम के बल्लेबाजों को झका दिया और मीडिया इलेवन को 18 रनों से मात दी। अंत में भास्कर इलेवन के खिलाड़ी मैदान पर जीत के नारे लगाते हुए अपने दफ्तर पहुंचे और दफ्तर के सामने भास्कर परिवार के लोगों ने कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।

टीम- आलोक सिंह रघुवंशी (कप्तान), नितिन यादव (उपकप्तान), दिनेश भट्ट, राहुल श्रीवास्तव, आकाश रावल, सन्नी, महेश, प्यार सिंह, अमित, मुकेश, सुनील।
मैच जीतने पर भास्कर के स्थानीय संपादक राजीव सिंह, सिटी चीफ कुमार अभिमन्यु, विशेष संवाददाता अशोक सिंघी, योगेंऱद भदौरिया, सिटी डेस्क इंचार्ज नवीन गुप्ता, सीनियर सब एडिटर अनिल भारदाज, मनीष सिंह, चीफ फोटोगाफर कुलदीप काला ने विजयी टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

13 comments:

Anonymous said...

Well for me its better to be more realistic.

Anonymous said...

भास्कर इलेवन के खिलाडियों ने सभी क्षेत्रों में काफी शानदार पदशर्न किया। वे जीत के असली हकदार थे।

Anonymous said...

भास्कर इलेवन के रणबांकुरे ने शानदार खेल खेला है। उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह शानदार पदर्शन करते रहेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है।

Anonymous said...

well done Bhaskar X1, vaise shuru se hi mujhe is team ka nam desk X1 btaya gya tha... nd in d last moment they changed it to Bhaskar X1... mujhe is bat ki khushi hai ki bhaskar X1 ne match jeeta hai... but tarsem sr ki team har gyi iska pura afsos hai... it happens... dats a game nd i think who will play from heart will definetly win... dats what favours Bhaskar X1... my heartiest congrates to Bhaskar X1...

Anonymous said...

i m Spechless. nothing to say . its amazing. jis din se is match plan hua tha main aur alok ladai lad lad rahe the. jis tarah se hame chalenge kiya gaya tha tabhi than liya tha ki muhtod jawab dena hai. raat bhar need nahi aayi thi aur aaj bhi nahi ayegi. mujhe apne sathiyo par phakhr hai ki hamare bharose ki laaz rahe.
mubarka
nitin yadav

Anonymous said...

well done Bhaskar X1... i believe in a saying who plays from heart definetly wins in the end... nd dats why Bhaskar X1 grabs the victory... to tarsem sr i jst wanna say its a game... somtimes the winnes have to loose... bt somtimes nt always!... i know u will come back with flying colours...
my heartist congrates to Bhaskar X1...

Anonymous said...

well done Bhaskar X1... i believe in a saying who plays from heart definetly wins in the end... nd dats why Bhaskar X1 grabs the victory... to tarsem sr i jst wanna say its a game... somtimes the winnes have to loose... bt somtimes nt always!... i know u will come back with flying colours...
my heartist congrates to Bhaskar X1...

Anonymous said...

well done Bhaskar X1... i believe in a saying who plays from heart definetly wins in the end... nd dats why Bhaskar X1 grabs the victory... to tarsem sr i jst wanna say its a game... somtimes the winnes have to loose... bt somtimes nt always!... i know u will come back with flying colours...
my heartist congrates to Bhaskar X1... nd offcourse to the capton of winning team ... u all have done a gr8 job

Anonymous said...

आलोक रघुवंशी की टीम ने बेहतर खेल दिखाया है। टीम की बागडोर आगे भी उन्हीं के हाथ में रहनी चाहिए। एक कुशल नेतृत्वकर्ता ही टीम को शिखर पर स्थापित कर सकता है। भास्कर इलेवन की जीत पर उन्हें लख-लख बधाई और मीडिया इलेवन के लिए यही सलाह है कि भास्कर की छत पर जाकर थोड़ी देर अभ्यास कर लिया करें।

Anonymous said...

media eleven se lagatar 3 baar shikast khane wali team ko ek baar jeet kar itna uchhlna nahi chahiye.. kuch national level k players ko khila kar yeh udhar li gayi jeet ka nasha media eleven kabhi bhe utar sakta hai.. but well done to sunnt.. he played realy well...

Anonymous said...

ye meri bhaskar team ki jeet hai...is jeet per jasn manaya jana chahiye....aisa ho bhi kyon n, bhaskar-11 ne aisi team ko haraya hai jise kabhi har kubul hi nahin thi...matlab lagatar tin jeet darj karne ke bad Media-11 team hari hai...bhaskar-11 ko is jeet par bahut...bahut badhai.....jalwa kayam rahe.........Kumar Abhimanyu

आलोक सिंह रघुंवंशी said...

चाहे कोई कुछ भी कहे, चैंपियन तो हमी हैं। कैप्टन होने के नाते मैं अपने सभी खिलाड़ियों को एक बार फिर से बधाई देता हूं। उनसे मेरी आशा है कि वे हमेशा इसी तरह शानदार खेल खेलेंगे। भड़ास सलाहकार होने के नाते मैं सभी भड़ासी भाईयों से गुजारिश करूंगा कि वे भी टीम का गठन करें और एक टूर्नामेंट का आयोजन करें। जिसमें हम सभी भड़ासी भाईयों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिल सके। हमेशा सभी कामों में आगे बढ़चढ़कर भाग लेने वाले यशवंत जी, रूपेश जी, रजनीश जी व अन्य भड़ासी इससे जरूर सहमत होंगे।
धन्यवाद
जय भड़ास

hridayendra said...

jeet gaya bhai jeet gaya apna aok jeet gaya.....abey jeetney key liye jab paida huye ho to hara kaun sakta hai.....agar tum haarte to khabar hoti..jeetna to nischit hi tha mere laal.....well done and keep it on every front of your life bro.......cheers...
hridayendra