Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.6.08

अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन का २०वां राष्टीय अधिवेशन भोपाल में

देश की समस्त प्रादेशिक भाषाओं को समर्पित अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन ने अपनी स्थापना के ४३वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन का २०वां राष्टीय अधिवेशन भोपाल में आगामी २१-२२जून-२००८ को सिंधुभवन,शिवाजी नगर,भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय साहित्यकारों को साहित्य भाषा भूषण,.साहित्य श्री एवं समन्वयश्री के अलंकरणों से विभूषित भी किया जाएगा।इस समारोह में लेखक,कवि,प्रकाशक भारतीय भाषाओं की उन्नति के लिए देश की भाषा नीति पर प्रस्ताव पारित करेंगे।
अधिवेशन का प्रारंभ महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस २०जून की संध्या को एक विराट कवि सम्मेलन के साथ होगा जिस में हिंदी के चुनिंदा कवियों द्वारा अपनी प्रतिनिधि कविताओं के पाठ से होगा। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता लब्ध-प्रतिष्ट हिंदी कवि पं. सुरेश नीरव करेंगे। इस कवि सम्मेलन में सर्वश्री अरविंद पथिक (दिल्ली), प्रकाश प्रलय (कटनी), नीलिमा नीलम (दमोह), डॉ, मधु चतुर्वेदी (जयपुर), पुरुषोत्तम एन सिंह,भगवान सिंह हंस (दिल्ली), मृगेन्द्र मकबूल, धर्मेश चतुर्वेदी (गाजियाबाद), विश्वंभर अग्निहोत्री,आशीष शुक्ल देव (शाहजहांपुर) एवं श्रीकांत सिंह ( लखीमपुर खीरी) कविता पाठ करेंगे। सम्मेलन के राष्टीय महासचिव सतीश चतुर्वेदी के मुताबिक इसी दिन पं. सुरेश नीरव का जन्म दिन है और इस अवसर पर उनका विभिन्न संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।

No comments: