Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.6.08

जींस नही पहनोगी तो फ़िर जाओ भाड़ मे

भारतीय युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की गिरफ्त में इस कदर आ गया है कि आज उसे ज़रा सी बात पर सात फेरों का बंधन तोड़ने में जरा सी भी हिचक नहीं होती। एक युवक ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक देने का फैसला कर लिया क्योंकि वह जींस व अन्य पश्चिमी पहनावा पहनने से इनकार कर रही थी। वह तो भला हो अदालत का, जिसने दोनों को ढेरों नसीहतें देकर सुलह के लिए मामले को मध्यस्थता केंद्र के पास भेज दिया। राष्ट्रीय सहारा का समाचार है कि पूनम व पवन (बदले हुए नाम) ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच पहनावे को लेकर विवाद शुरू हो गया। पवन अपनी पत्नी को जींस व अन्य पश्चिमी पहनावा पहनने के लिए जिद करने लगा लेकिन पूनम ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और पूनम अपने मायके चली गई। करीब तीन महीने पहले पूनम को एक नोटिस मिला, जिसमें उसके पति ने तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी।पूनम ने कहा कि तलाक के लिए जो आरोप लगाए गए हैं, वे आधारहीन हैं। उसे यह अधिकार है कि वह किस तरह के कपड़े पहने। उसने यह भी कहा कि यदि इस बात के लिए पवन उसे तलाक देना चाहता है तो इसका मतलब यह है कि उसके पति के दिल में उसके ’प्रेम’ की कोई अहमियत नहीं है। इस मामले में अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद पति–पत्नी दोनों को आपस में सुलह करने को कहा। कोर्ट ने दोनों पक्षों को नसीहत देते हुए मामला मध्यस्थता केंद्र में भेज दिया। यहां पर दोनों में सुलह कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(मेरा प्रिय ब्लॉग है पति, पत्नी और परिवार । रोचक, तथ्यपूर्ण जानकारियां देनेवाला-औरत-मर्द के द्वंद के बारे मी जैसी जानकारियां इस ब्लॉग पर हैं , और कहीं नहीं हैं । आप ख़ुद देखें -http://pati-patni.blogspot.com/

2 comments:

Anonymous said...

हरे ददा,

जिस दिन ये खबर आये कि फ़लां महिला ने इस लिये पति को तलाक दिया है कयोंकि पति ने साडी, सलवार सुट, लहंगा चुन्नी पहनने से इनकार कर दिया सच में मजा आ जायेगा :-P

जय जय भडास

appaliwal said...

आपका लेखन विचार करने पर मजबूर कर देता है कृपया इस ब्लॉग को भी देखें :
http://agrakikhabar.blogspot.com/2009/06/blog-post.html