Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.8.08

साहित्य शिरोमणि दा दा चतुर्वेदी जयंती संपन्न

नई दिल्ली,गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान में स्वतंत्रता सेनानी एवं मूर्धन्य पत्रकार प्रवर पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर समकालीन पत्रकारिता :दशा और दिशा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे श्री राजशेखर व्यास (वरिस्थ निर्देशक :दूर दर्शन) सुश्री अलका पाठक (निर्देशक आकाशवाणी)डा भगवान स्वरुप चैतन्य (संपादक लोकमंगल) एवं पंडित सुरेश नीरव(विख्यात कवि एवं पत्रकार) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दा दा चतुर्वेदी को याद किया.इस अवसर पर चतुर्वेदीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित लोकमंगल पत्रिका का जहाँ लोकार्पण किया गया वही समाज के ११ विशिष्ट व्यक्तियों को साहित्य शिरोमणि दा दा चतुर्वेदी सम्मान से अलंकृत भी किया गया.कार्यक्रम के उत्तरार्ध में एक कवि-गोष्ठी भी हुई जिसमे डा मधु चतुर्वेदी,पी.एन सिंह,मृगेंद्र मकबूल,सुनीता चोटिया,श्रीकांत सिंह एवं पंडित सुरेश नीरव द्वारा काव्य-पाठ किया गया। ।।
प्रस्तुति-मकबूल.

No comments: