Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.9.08

पत्रकारों का धरना[विडियो]

श्रीगंगानगर के बहुत सारे पत्रकार जिला कलेक्टर से नाराज हो गए। उन्होंने उनके दफ्तर के पिछवाडे धरना दिया और उनके खिलाफ नारे बाजी की। पत्रकार अपने कुछ साथियों के लिए रियायती रेट पर भूखंड मांग रहें हैं। रियायती रेट पर पत्रकारों को भूखंड देने की योजना राजस्थान में श्री अशोक गहलोत सरकार ने शुरू की थी। तब कई पत्रकार भूखंड लेने से वंचित रह गए थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। जब तक दुर्व्यवहार करने वाले सॉरी नहीं बोलेंगें तब तक वे बात नहीं करेंगे। पत्रकारों की ओर से कई कांग्रेसी जिला कलेक्टर से मिले। कलेक्टर ने उनको बताया कि कई पत्रकारों ने उनके साथ {जिला कलेक्टर के साथ} दुर्व्यवहार किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन वंचित पत्रकारों को भूखंड देने की कार्यवाही कर रहा है।

No comments: