Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

29.9.08

मत डर हिन्दुस्तान, क्या करेगा पाकिस्तान

भारत जैसे शक्तिशाली देश में आतंकवाद क्यों बढ़ रहा है। इसके पीछे आखिर कौन सी वजह है? हमें अब तक इस समस्या से छुटकारा क्यों नहीं मिल पा रहा है? अब तो यह स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि इस संदर्भ में हमारी सरकार मौन है। इस गंभीर विषय पर सरकार द्वारा आश्वासन और बयानबाजी की जाती है, परन्तु कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जाता। हिन्दुस्तान को पता है कि पाकिस्तान के आतंकवादी इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं फिर भी हमारी सरकार चुप्पी साधे हुए है। इसी सभी उलझनों को लेकर यह कविता लिखी गई है।

मनोज कुमार राठौर

मत डर हिन्दुस्तान
क्या करेगा पाकिस्तान

हमें पता आतंकवादी कौन
जब भी क्यों हम रहते मौन

मासूमो की जान है जाती
सरकार तो बस नोट दिखाती

लगता नेताओं की है सांठ-गांठ
इसलिए सुनती है उनकी बात

पोटा कानून लागू नहीं करती
क्यों नये कानून की माला जपती

चुनौती देकर करते हमले
फिर भी हम नहीं होते चोकन्ना

आख़िर क्यों नहीं लेतें बदला
कब तक सहगें हम यह हमला

जब किया है परमाणु करार
तो इस पर भी करो विचार

अब तो करना होगा युद्ध
तभी होगें हम सब मुक्त

कब तक करे हम समझोता
बह देते हर समय धोखा

सभी एक ही थाली में हैं खाते
इसलिए घर के भेदी लंका ढाते

अब समझोते की नहीं
समझाने की बारी है

चंद मिनटों में करो यह काम
भारत मां का लेकर नाम

जय हिन्द

3 comments:

manoj said...

bharat ko pakistan par hamla karna chhiya jabhi bo sodraga

pawan yadav

manoj said...

very good manoj
iam perdeep

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

wo sidhe sidhe to kuchh nahi karta