Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.9.08

मनोज पमार को मप्र सरकार का सम्मान


भास्कर ग्वालियर में डिप्टी न्यूज एडीटर एवं वर्तमान में भास्कर नेशनल टैलेंट पूल के सदस्य मनोज पमार को मध्यप्रदेश सरकार ने पहले रतनलाल जोशी पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। यह पुरस्कार उत्कृष्ट और विकासात्मक पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार शीघ्र ही भोपाल में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। श्री पमार के अलावा समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी को गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश कुंद्रा को माणिकचंद वाजपेयी पुरस्कार व फोटोग्राफर सतीश टेवरे को महेंद्र चौधरी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।श्री पमार अपनी तीखी लेखन शैली के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने ग्वालियर-चम्बल संभाग को फोकस करते हुए नकली घी का गोरखधंधा, बच्चों की शिक्षा-बड़ों की मौज (सर्व शिक्षा अभियान में भ्रष्टाचार), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि उपज मंडियों में भ्रष्टाचार, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्याह्न भोजन आदि की इन्वेस्टिगेटिव न्यूज श्रृंखलाएं प्रकाशित की थी। सिस्टम पर अटैक करती इन श्रृंखलाओं का व्यापक इंपैक्ट हुआ। कई योजनाओं की कमियों को दूर किया गया, तो मध्यप्रदेश विधानसभा में जागरूक विधायकों ने खबरों के आधार पर इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। श्री पमार ने बताया कि यदि खबरों के माध्यम से व्यक्ति की बजाय सिस्टम को अटैक किया जाए, तो इंपैक्ट जरूर होता है। आवश्यकता इस बात की है कि जो भी लिखा जाए, पूरी दमदारी और फैक्ट के साथ लिखा जाए। गौरतलब है कि श्री पमार पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और दैनिक भास्कर से पहले दैनिक अमर उजाला आगरा, दैनिक नवभारत ग्वालियर, दैनिक स्वदेश ग्वालियर, दैनिक फ्री प्रेस जनरल इंदौर में भी कार्य कर चुके हैं। वर्ष २००४ में दस्यु सरगना निर्भय गुर्जर का चंबल के बीहड़ में जाकर लिया गया विस्तृत इंटरव्यू दैनिक भास्कर के सभी संस्करणों में प्रकाशित हुआ था।

5 comments:

हिन्दी के लिक्खाड़ said...

shabaas manoj bhani

lage raho. nirbhay gang ki khabar padhi thi. apko purskar milte rahen, aisi kamna h.

bhanu

makrand said...

u r great
congrates

Anonymous said...

विकासात्मक पत्रकारिता क्या होती है जी? धन्य हैं जी!

RAVI SHEKHAR said...

Hame aap par garv hai. .......Ravi shekhar

हिन्दी के लिक्खाड़ said...

badhai ho badhai