Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

16.10.08

एक प्रयास बच्चों द्वारा सबके लिए ..........

सभी भडासी भाइयों को बंडमरु का नमस्कार । पढने और पढाने वालो के लिए एक विशेष सूचना आरा, भोजपुर , बिहार की एक अग्रणी संस्था यवनिका एक अनोखी बाल पत्रिका का प्रकाशन करने जा रही है। ये बाल पत्रिका इस मायने में अनोखी होगी की इसमे संपादन से लेकर रिपोर्टिंग तक का कार्य बच्चें ही करेंगे । सामान्य तौर पर हम बड़े आपने विचारों को बच्चों पर थोप देते हैं। वर्तमान की सारी बाल पत्रिकाएं इसी लिक पर चलती हैं, पर ये बाल पत्रिका बच्चों की नज़र से इस दुनिया को देखने की एक कोशिश हैं। ये पत्रिका बच्चों में पारम्परिक अध्ययन के अलावा लिखने, पढने, और सोचने की महत्वाकांक्षा को विकसित करने का एक प्रयास है। जैसा की नाम से ही प्रतीत होगा। इस पत्रिका का नाम है- '' आईना ''साक्षात्कार समाज का। इतना ही नही यवनिका संस्था बच्चों को लेकर एक प्रोग्राम कराती है '' भोजपुर बाल महोत्सव '' जो इसी माह से शुरू होगा । इस कार्यक्रम में जिले से लगभग ७०००-८००० बच्चें भाग लेते हैं । पिछले ५ वर्षो में ये कार्यक्रम भोजपुर जिले में अपनी अलग पहचान बच्चों के बीच बना चुकी है। बच्चों को आपके आशीर्वाद और हमको आपके सहयोग की आवश्य्कता है।

एक प्रति के साथ बहुत जल्दी मिलते है इसी जगह पर .......... तब तक इंतजार कीजिए.....

3 comments:

Anonymous said...

भाई,
बेहतरीन प्रयास है, बच्चों को आशीष और आपके साथ.
रजनीश के झा

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

बच्चों को बधाई और आशीर्वाद, हम भी एक पत्रिका स्पंदन निकालते हैं. इसका वर्तमान अंक बाल-साहित्य पर ही आधारित है. आपको जैसी मदद चाहिए लिखियेगा.

Bandmru said...

thank u ....