Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.11.08



शिवराज सिंह बनने चले नरेन्द्र मोदी
मध्यप्रदेश को गुजरात की तर्ज पर टिकेट बांटकर शिवराज सिंह चौहान ने नरेन्द्र मोदी बनने की कोशिश की है जो थोडी मुश्किल सी नजर आ रही है क्यों की गुजरात और मध्यप्रदेश की राजनीति मे जमीन आसमान का फर्क है! जहा मोदी जी ने एक नए चेहरों का उपयोग कर सत्ता हासिल की है तो मध्यप्रदेश मे यही कदम शिवराज के लिए घातक नजर आ रहा है ! शिवराज सिंह ने जहा एक तरफ नरयावली के मंत्री कबीर पंथी को जमीन पर पटक दिया तो वही हरनाम सिंह राठौर ने खुद भाजपा को अलविदा कर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया बीना से शुशीला सिरोठिया का पत्ता साफ़ हुआ तो कुल मिलकर २८ साताधरियों को खामियाजा भुगतना पड़ा है !! शिवराज सिंह के इस कदम से जहा भाजपा कर्येकर्ताओं मे रोष है तो बही उमा भारती भाजपा से नाराजों को जनशक्ति मे मिलाने की कोशिश मे लगी हुई है ..जो काफी हद तक भाजपा को नुक्सान पहुचाने मे सफल होंगी! भाजपा का मुकावला एक तरफ तो कांग्रेस से है लेकिन जनशक्ति और बसपा उसकी राहों मे कांटे बिछा रहे है यह कहना गलत नहीं होगा !!! जिसका प्रभाव नतीजों मे देखने को मिलेगा !!!


संजय सेन सागर

No comments: