Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.11.08

जय हिंद की जगह जय भीम कह रही है यू पी की पुलिस

एक ख़बर के सिलसिले में जब मैं जिले के अपर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में बैठा था उसी समय एक अदना सा बी एस पी का कार्यकर्ता अन्दर आता है। उसके हाथ में प्राथना पत्र की जगह मोबाइल फ़ोन होता है और उस फ़ोन पर दूसरी तरह लाइन पर कोई बी एस पी का बड़ा नेता होता है। अन्दर आते ही एस पी साहब उस बड़े नेता से बात करते है फ़ोन पर। ......एस पी ... जय भीम सरनेता जी... उधर से क्या कहा पत्ता नही...,एस पी .... कैसे है सर,नेता जी ... उधर से क्या कहा पता नही,ठीक है सर देख लूँगा निपटा दूँगा आप चिंत्ता न करे।वैसे ये कोई नई बात नही है। लेकिन शर्म आती है ये सब देख कर। यू पी में ऑफिसर नेताओं के आगे घुटने टेक चुके है। कोई भी एस पी अपने जिले के ऑफिसर नही बदल सकता। सिपाही से लेकर इंसपेक्टर तक की पोस्टिंग नेता कर रहे हैं। जिलाधिकारी से लेकर पुलिस कप्तान तक, सिपाही से लेकर दरोगा तक काम की दम पर नही नेताओ के रहमोकरम पर पोस्टिंग पा रहे हैं। थाने में ऍफ़ आई आर दर्ज कराना दिनों दिन मुश्किल हो रहा है। जिले का पुलिस कप्तान आई जी के आदेशों को जूते की नोक पर रखता है तो थानेदार कप्तान के आदेशों को।नौकरशाह नौकरशाही की जगह माया और उसकी पार्टी की नौकरी कर रहा हैतभी तो वो जय हिंद की जगह जय भीम बोल रहा है।क्या होगा यू पी का। भ्रस्ताचार चरम पर है। लोकतंत्र की जगह राजतन्त्र हावी हो रहा है।जय हिंद।

3 comments:

वेद रत्न शुक्ल said...

आप ही बताएं पुलिसिया राज हो क्या? पुलिस अधिकारी का एक दूसरे के अभिवादन में जय भीम कहना तो ठीक नहीं, अब तक चला आ रहा जय हिन्द ही ठीक है। लेकिन जय हिन्द के बाद किसी सत्ताधारी नेता से जय भीम कहने में कोई बुराई नहीं।
माया शासन में गुण्डई पर अंकुश लगा है, इससे हम इन्कार नहीं कर सकते।

राजेंद्र माहेश्वरी said...

मायावती के राज में प्रजातंत्र की गम्भीरता को नहीं समझा जा रहा हैं। जिसके परिणाम देर-सवेर मायावती को ही भागेने होंगे।

chandan said...

mai shukla ji ki baat se sahmat hu. desh ki police vyavastha jaisi hai ham sabhi jante hai. to aise me sattadhari dal ke samne jhukna police ki majboori hai. magar itna bilkul sach hai ki mayavati ke shashan me gunde badmash kaafi had tak kaabu me hai. kam se kam ham logo ko is baat ki tareef karni chahiye