Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.11.08

Impact: मुंबई एटीएफ ने साध्वी से पूछा- क्या तुम कुंवारी हो?

Impact: मुंबई एटीएफ ने साध्वी से पूछा- क्या तुम कुंवारी हो?

2 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

भाई अगर इतनी बार यही पोस्ट डालोगे तो मुझे पूरा यकीन है कि अब ATS वाले आपको भी उठा लेंगे कि क्या बात है ये भला आदमी साध्वी के कुंवारेपन के बारे में सवाल पर इतना व्यग्र क्यों है :)
अरे मेरे भाई इस राजनैतिक सुअरपन को सब जानते हैं कि क्या हो रहा है उस लड़की के साथ,अगर साला नार्को टेस्ट कानूनी प्रक्रिया में सहायक माना जाता है तो अब्दुल करीम तेलगी ने जिन लोगों के नाम लिये उनपर कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ? क्योंकि तेलगी ठहरा राष्ट्रदामाद.....
जय जय भड़ास

Anonymous said...

डॉक्टर साहब,
आप खामखाँ ले रहे हैं, अगर पूछा तो ग़लत भी नही किया, नीम हकीम खात्रेजान, मुल्ले-मौलवी से लेकर पोंगे पंडित तमान इन जानो का कोमार्य परिक्षण होना चाहिए.
देश के लिए धर्म के नाम पर लड़ने वाले या लड़वाने वाले लोग ज्यादा जहरीले हैं बनिसपत तेलगी और भ्रष्टाचारित लोगों के क्योँ की भ्रष्टाचारों की सबसे बड़ी जमात तो पत्रकारिता में ही मौजूद है.
जय जय भड़ास