Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.2.09

हर एक मुस्कराहट मुस्कान नही होती

my favorite song which is really heart touching. it tells many things of life-

हर एक मुस्कराहट मुस्कान नही होती,

नफरत हो या मोहब्बत आसान नही होती।

आँसू खुशी के गम के होते है एक जैसे,

इन आसुओ की कोई पहचान नही होती।

हर बात है वहीँ पर मतलब बदल गए है,

दिल डगमगा गया था पर हम संभल गए है।

ऐसे भी आते है दिन जीते है लोग लेकिन,

होता है और सब कुछ पर जान नही होती।

होते है इस जहाँ में चहरे भी एक जैसे,

घूँघट भी एक जैसे शेहरे भी एक जैसे।

सब जानती है नजरे पहचानती है नजरे,

अपनी परायी सूरत अनजान नही होती।

क्या चीज है ये दिल भी हो जाए जब अकेला,

रहता है साथ इसके यादो का एक मेला।

दुनिया भी छूट जाए हर आस टूट जाए,

महफ़िल कभी ये दिल की वीरान नही होती।

आँसू खुशी के गम के होते है एक जैसे,

इन आसुओ की कोई पहचान नही होती।

हर एक मुस्कराहट मुस्कान नही होती,

नफरत हो या मोहब्बत आसान नही होती।

4 comments:

gyanendra kumar said...

bahut badhiya

यशवंत सिंह yashwant singh said...

बढ़िया भाई..अच्छा लिखते हैं

Sanjeev Mishra said...

bhayee madhav ji,bahut sundar geet likha hai aapne.
हर बात है वहीँ पर मतलब बदल गए है,दिल डगमगा गया था पर हम संभल गए है।
samajh nahiin paa raha hun kin shabdon men prashansa karun.
badhayee sweekar karen.

RAJNISH PARIHAR said...

बहुत अच्छी कविता लिखी है ,...धन्यवाद....