Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.3.09

एक थी जेड गुडी.....


रियालिटी टीवी शो कलाकार के रूप में प्रसिद्ध पाने जेड गुडी को मौत की सच्चाई का आभास उस समय हुआ जब उन्हें पता चला कि वह कैंसर से जूझ रही हैं। पर गुडी ने अपनी बीमारी के दौरान वह सबकुछ जी लिया जिसे वह चाहती थीं। हर किसी की तरह वह मरना नहीं चाहती थीं पर मौत थी कि वह उनसे अपना रिश्ता बनाने को बेकरार थी। मरना हर किसी को है यह सच्चाई है पर मौत जब बताकर आती है तो वह कितनी कारुणिक होती है उसका अंदाजा गुडी की मौत को देखकर लगाया जा सकता है। गुडी की पंक्तियाँ जो उन्होंने अपने मौत के लिए कहीं थीं वह लोग एक सूक्ति बचन के रूप में हमेशा याद करेंगे। गुडी ने मरने से पहले कहा,`इतने कम उम्र में मर रही हूं इसका मुझे अफसोस है पर कम जिंदगी में मैंने इतना कुछ पा लिया इसका मुझे गर्व है।' मरने से पहले गुडी ने शादी रचाई, जिसके लिए बुरा सोचा तथा जिससे लड़ाई की थी उन सभी से माफी मांगकर सभी के दिलों पर छा गईं। शिल्पा के साथ उन्होंने जो किया था उसके लिए चलकर भारत आईं और यहां के हिंदी के एक शो में पूरे भारत को अपना सकारात्मक पहलू दिखाना चाहती थीं। पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और बिग बॉस उनकी जिंदगी का आखिरी रियालिटी शो बन गया। बिग बॉस का बुलावा आया तो गुडी कंफेशन रूप में गईं पर वह बुलावा बिग बॉस का नहीं बल्कि भगवान का था जिसने गुडी को चेतावनी दे दी कि अब तुम्हारे पास कुछ महीने बचे हैं जितना जीना है जी लो। शायद गुडी की अंतर्रात्मा ने उसे बता दिया था कि अब उसकी कहानी में सिर्फ एक दुखद अंत के सिवा कुछ और नहीं है। गुडी ने एक मां का रोल निभाते हुए बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करती रहीं। जब डाक्टरों ने कहा कि उनकी जिंदगी में अब सिर्फ कुछ घंटे शेष हैं तो वह अस्पताल से अपने घर चली गईं और वहीं पर अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक अपनी अंतिम सांस लेने से पहले तक गुडी अपने बच्चों से बात करती रहीं। इसी बीच उनकी सांसे रुक गईं और माहौल आंसुओं में डूब गया। गुडी के प्रवक्ता मैक्स ने इस खबर की पुष्टि की। दो बच्चों की मां 27 साल की गुडी ने दक्षिणी इंग्लैंड में स्थित अपशायर के अपने पैत्रिक गांव में अंतिम सांस ली। अंतिम समय में उनके पति जैक ट्वीड, मां जैकी बडेन और पारिवारिक दोस्त केविन उनके साथ थे। गुडी की मां ने कहा,`मेरी खूबसूरत बेटी हमेशा के लिए शो गई।' फोर्ड ने कहा कि यह कितना विचित्र संयोग है कि गुडी की मौत `मदर्स डें के दिन हुई। एक मां के तौर पर गुडी ने अपने दो बच्चों-पांच साल के बॉबी और चार साल के फ्रेडी के बेहतर भविष्य के लिए अपनी शादी के लाइव प्रसारण तथा अपने परिवार के चित्रों के प्रकाशन के लिए मीडिया के साथ लाखों डॉलर का करार किया था। फोर्ड ने कहा, ``मेरे हिसाब से गुडी को मजबूत दिल वाली युवा लड़की के तौर पर याद किया जाएगा। वह बहुत बहादुर थीं। उन्होंने मौत का ठीक उसी तरह सामना किया, जिस तरह उन्होंने अपना बहादुरी भरा जीवन जिया था।' इसी के साथ गुडी और टीवी के बीच जो अटूट रिश्ता बना था, वह उनकी मौत तक कायम रहा। रिएलिटी शो कार्यक्रमों के माध्यम से लोकप्रियता हासिल करने के बाद गुडी ने अपने साथी कलाकार जेफ बैरिजर से शादी की। दो बच्चों की मां गुडी ने कई फिटनेस डीवीडी जारी किए। उन्होंने न सिर्फ अपना सैलून खोला, बल्कि अपनी जीवनी-`जेड-माइ ऑटोग्राफीं भी लिखी। उनकी जीवनी भी प्रकाशित हुई थी। इसके बाद गुडी ने अपने नाम पर परफ्यूम जारी किया। उन्होंने इसे `शश..जेड गुडीं नाम दिया। वर्ष 2007 में गुडी अपने करियर के सबसे बड़े विवाद में उलझीं, जब उन्होंने `सेलीब्रेटी बिग ब्रदरं कार्यक्रम के दौरान शिल्पा के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी।इसके बाद हालांकि गुडी ने शिल्पा के साथ संबंध सुधारने के कई प्रयास किए। भारत जाकर गरीब बच्चों की मदद करना उनके इसी प्रयास के तहत उठाया गया एक कदम था। पिछले साल वह `बिग बॉसं कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत गई थीं लेकिन कैंसर का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए स्वदेश लौट आई थीं। यह उनके करियर का अंतिम रिएलिटी कार्यक्रम था। भारत में रहने के दौरान गुडी ने हिंदी सीखने के अलावा भारतीय नृत्य शैली सीखे की कोशिश की। `बिग बॉसं कार्यक्रम के दौरान उन्हें `गुडिया की संज्ञा दी गई थी। पिछले महीने ही गुडी ने अपने बचपन के प्रेमी जैक ट्वीड से शादी रचाई थी।

1 comment:

mahesh said...

aapka ye article bahut hi achha laga. aise shabdon ka chayan kam hee dekhne ko milta hai. aap aise hee likhte rahiye.bhashai dosh par dhyan den.
mahesh