Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

6.3.09

वरिष्ठ पत्रकार आनंद राय को जयप्रकाश शाही सम्मान


आमी नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने के लिए गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसियेशन ने वरिष्ठ पत्रकार आनंद राय को जयप्रकाश शाही सम्मान से नवाजने की घोषणा की है। सम्मान समारोह गोरखपुर क्लब में ८ मार्च को आयोजित होगा। गौरतलब है कि गत ३ फरवरी को दैनिक जागरण गोरखपुर के सम्पादकीय प्रभारी डा शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी की पहल पर वरिष्ठ पत्रकार आनंद राय ने दैनिक जागरण में पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी आमी की मुक्ति के लिए "जहरीली हो गई गाँव की गंगा " नामक अभियान चलाया जो आज तक अनवरत रूप से जारी है। लगभग सवा माह से चल रहा यह अभियान अब लोगों की जुबान पर है। इस अभियान ने लोगों को इतना प्रेरित किया कि लोगों ने हजारों की संख्या में आमी नदी में एक मुट्ठी फिटकरी डालकर आमी को शुद्ध कराने की सार्थक पहल की। इस अभियान की देन रही कि आमी की मुक्ति के लिए लोगों ने धरना, प्रदर्शन व जुलूस निकालकर समाज में जागरूकता लेन की कोशिश की। इतना ही नही एक संगठन इतना प्रभावित हुआ कि हजारों लोगों के कारवां के साथ आमी में जहर उगलने वाले एक नाले पर पहुंचकर उसका मुंह बाँध दिया। इसे दैनिक जागरण के साथ साथ आनंद राय की सफलता मानी जा रही है। इस अभियान को हवा देने तथा अपनी पैनी लेखनी से जनता को इस मुद्दे पर आन्दोलन के लिए तैयार करने के लिए गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसियेशन ने पत्रकार आनंद राय को जयप्रकाश शाही सम्मान से नवाजने की घोषणा की है।