Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.3.09

एक मोहल्ला ऐसा जिसके हर घर में कब्र.
कब्रिस्तान जहाँ कोई जल्दी जन नही चाहता है, परन्तु बिहार के आरा में एक मोहल्ला ऐसा भी है जिसके लगभग हर घर में कब्र है...... चाहे वो हिंदू हो या मुस्लमान। उस मुहल्ले का नाम तर्री मोहल्ला है, जो आरा नागेर थाना के पास स्थित है। ये बातें अभी आरा के बहुत कम लोग ही जानते हैं। इस बात की जानकारी मुझे भी नही होती , परन्तु आरा में पत्रकारिता करने के कारन ये न्यूज़ मुझे मिला। उस मुहल्ले के लोग इसेआस्था का प्रतिक मानते हैं और पूजा करते हैं। जिनके भी घरों में कब्र है वे उनके कब्रों पर चढावा चढाते हैं, साथ ही सेहत ठीक होने की दुआ मांगते हैं। मुहल्ले के लोगो का विस्वास है की सचे मन से मांगी गई दुआ काबुल होती है। हिंदू जिनके घर में कब्र है वे भी अपने देवी देवताओं की तरह इनकी पूजा करते हैं। जिन के घरों में कब्र है उनकी आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है और वे कहते हैं की उनके उस पीर बाबा ने उन्हें बहुत कुछ दिया जिससे उनके प्रति सबकी आस्था बढती गई। कुछ लोग इन कब्रों को आपसी सौहार्द्र का प्रतिक भी मानते हैं

2 comments:

Anonymous said...

bahutachhi jankari di

Bandmru said...

wao! aastha ka anutha sangam hoga...? aachchhi jankari..