Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.5.09

मंत्री बनने को लेकर मामा-भांजी आमने-सामने

कोलकाता लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर उत्तार मालदह की नव निर्वाचित सांसद मौसम बेनजीर नूर व मामा अबु हासेम खान चौधरी आमने-सामने थीं। प्रदेश नेताओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद जीत मौसम की हुई और सांसद निर्वाचित हुई। इस बार दक्षिण मालदह से दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए मामा अबु हाशेम खान मंत्री बनने के केन्द्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने में जुटे हैं। मालदह में जैसे ही मौसम को मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में संभावित मंत्री की जिम्मेदारी सौंपने संबंधी खबर पहुंची वैसे ही अबु हाशेम के करीबी नेता दिल्ली में जोड़तोड़ में जुट गये। सूत्रों के अनुसार अबु हाशेम ने बंगाल के प्रभारी के केशव राव से कहा है कि उन्हें मंत्री नहीं बनाने से लोगों में गलत संदेश जायेगा क्योंकि मौसम उनसे उम्र में बहुत छोटी है। हाशेम के करीबी नेताओं ने वित्तामंत्री प्रणव मुखर्जी से बातचीत की लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। प्रणव ने कहा कि मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस नेता मौसम नूर को मंत्री बनाने पर अधिक जोर दे रहे हैं। उत्तार मालदह के मौसम के करीबी नेताओं ने आरोप लगाया है कि सांसद रहते अबु हाशेम ने संसदीय क्षेत्र की उन्नति के कुछ नहीं किया और नूर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद विकास कार्य में जुटी रहीं। ऐसे में केन्द्रीय नेतृत्व को तय करना है कि किसे मंत्री का दायित्व सौंपा जाय। (साभार)

No comments: