Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.8.09

गुडगाँव की भोंडसी जेल में धमाल : पैसे दो मौज लो

-दीपक शर्मा-


जेल कर्मचारी पैसे लेकर दे रहे है नामी बदमाशों को सुविधाएँ : कैदी ने किया जेल मे स्टिंग ओपरेशन : ये है साइबर सिटी गुडगाँव की विवादों में रहने वाली भोंडसी जेल | जेल से पुलिस की छापेमारी के दौरान अक्सर कैदियों से मोबाइल फोन और हथियार बरामद होते रहे है | लेकिन अब पहली बार गुडगाँव जेल के अन्दर चल रही बदमाशों और जेल कर्मचारियों के बीच सांठ गाँठ का पर्दा फास हुआ है | ये नजारा है गुडगाँव की भौंडसी जेल का इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है की जेल में बंद कैदी किस तरह से मोबाइल फोन का इस्तमाल कर रहे है | इतना ही नहीं कैदियों की सुविधा के अनुसार बैरेक में टीवी, वीसीडी प्लेयर, सिगरेट और बेहतरीन खाना तक खाते देखा जा सकता है | और ये सब मुहैया कराते है जेल कर्मचारी, इस के बदले में जेल कर्मचारी कैदियों से लेते है सुविधा शुल्क यानि की रिश्वत | तस्वीरों में कैदियों से रूपए लेते हुए जेल कर्मचारी साफ़ देखे जा सकते है | ये कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती है कैदियों की हिमाकत यहाँ देखे कैसे ये कैदी इस जेल कर्मचारी की कैप के साथ मस्ती कर रहा है | कैदी को साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की वह जेल कर्मचारी की कैप लेकर अपने सिर पर पहन रहा है |
ये स्टिंग ओपरेशन किया है गुडगाँव के नामी बदमाश संदीप गौडोली के बड़े भाई ब्रहम प्रकाश ने, ब्रहम प्रकाश खुद भी हत्या के मामले में सजा काट रहा था और आज कल पैरोल पर बहार आया हुआ है | ब्रहम प्रकाश के मुताबिक उस ने ये कदम जेल प्रसाशन की कारगुजारियों से तंग आकर उठाया है | ब्रहम प्रकाश का कहना है की जेल कर्मचारी कैदियों को पैसे लेकर हर सुविधा मुहैया करते है और जो पैसा नहीं देता है उन्हें जेल कर्मचारी न केवल परेशान करते है बल्कि झूठे मामलों में फंसा भी देते है | ऐसा ही कुछ उसके व् उसके भाई संदीप के साथ भी हो रहा था |
जेल में चल रहे इस गोरखधंधे का भंडा फोड़ने वाले इस कैदी ब्रहम प्रकाश ने तो अपना काम कर इया लेकिन अब देखने वाली बात ये है की जेल की चार दीवारों के पीछे बने इस लग्जरी हॉस्टल को लेकर भी आला अधिकारी अब भी यूँ ही आँखे मूंदे रहेंगे या कोई कारवाही भी करते है |
गुड़गांव से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

No comments: