Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

11.12.09

Hindustan Bachayenige Anil Pusadkar

स्कूल और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के बाद्फ़ राजेश शर्मा ने मीडिया जगत में कदम रखा नेशनल लुक और फिर इलेक्ट्रोनिक मीडिया में जी हाँ हिंदुस्तान नमक चैनल की शुरुआत करने वाले राजेश शर्मा हिंदुस्तान का बोझ संभल नहीं पाए. आखिर उनको पता चल गया की मीडिया सिर्फ पैसे से नहीं बल्कि कार्य और दिमाग से भी चलाया जाता है. और गलती उनकी भी नहीं कही जा सकती उन्होंने ने चैनल चलने की जिम्मेदारी भी दी थी तो ऐसे लोगों को जो शायद मीडिया को सिर्फ १ दुकान समझते थे. होना क्या था आखिर कर राजेश शर्मा को अकाल आ ही गयी और मीडिया को १ दुकान नहीं बल्कि मीडिया की तरह समझा और वो जानते हैं की अब किस व्यक्ति से काम लेना चाहिए क्यूंकि अपने करीबी मित्रों से वोह काफी कुछ भुगत चुके हैं इसलिए अब राजेश शर्मा ने हिंदुस्तान बचने की जिम्मेदारी अनिल पुसदकर को दी है. अब लगता है की कुछ तो भला होगा हिंदुस्तान का.

No comments: