Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

4.3.10

संतोष वर्मा जनभारत मेल टीम के साथ पहाड़ पर चड़ने की तियारी में

जागरण, अमर उजाला, जनपक्ष, टी वी चंनेल्स को सेवाएँ देने के बाद अब संतोष वर्मा देहरादून से प्रकाशित जनभारत मेल हिंदी दैनिक में अपनी टीम के साथ शानदार पारी खेल रहे है. अपनी पुराने साथिओं की टीम के साथ जनभारत मेल अब उत्तराखंड का नंबर वन बनाने की तियारी में लग गए हैं. प्रेम अरोड़ा को आई टी सेक्टर और ऑपरेशन के लिए देहरादून बुला लिया गया है. प्रेम अरोड़ा का पूरा नेटवर्क जनभारत मेल के साथ जुड़ने से जनभारत मेल उत्तराखंड के कोने कोने में पहुँच जाने की सम्भावना बन गई है. वैसे सभी जिला मुखालयों सहित उत्तराखंड के हर एक बड़े छोटे स्टेशन पर जनभारत मेल को पहुचाने की तियारी शुरू हो गई है. जनभारत मेल हिंदी दैनिक और प्रेम अरोड़ा की नेटवर्क टीम मिल कर पहाड़ की उपरी छोटी तक पहुंचाने के लिए पूरी तियारी में लगी हुई है. उधर प्रेम अरोड़ा का कहना है कि भड़ास फॉर मीडिया से हिंदी को जो बढावा मिल रहा है उसी को देखते हुए उत्तराखंड का सबसे बड़ा ई पोर्टल बनाने का सपना देखा गया है जिसको निश्चित ही सफलता मिलेगी. इन्टरनेट की दुनिया में जब भी ख़बरों को हिंदी में पड़ा जाएगा सबसे पहले भड़ास फॉर मीडिया को ही रोले मॉडल मान कर काम करने की कोशिश की जायेगी. भड़ास जैसे प्रसिद्ध ब्लॉग पर लगातार लिखना जारी रहेगा और प्रेम अरोड़ा अपने ई पोर्टल का टाई अप किसी भी समय जनभारत मेल हिंदी से कर सकते हैं. प्रेम अरोड़ा के नेटवर्क में उत्तराखंड के हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे स्टेशन के रिपोर्टर शामिल हैं और साथ में ही वोह लोग भी शामिल हैं जो इन्टरनेट या आई टी की दुनिया में देश विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के किसी भी कोने में घटने वाली घटना की जानकारी आनी वाले ई पोर्टल और मोबाइल पर एस एम् एस द्वारा सभी को मिल सकेगी. सभी सेवाएँ निशुल्क डी जायेंगी और पोर्टल पर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी न्यूज़ फोटो सहित भेजे पर पारितोषिक भी दिया जायेगा. फिल हाल ई पोर्टल पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. ई टी वी में काम karte समय यू पी के अनेक नगरों के अनेक रिपोर्टर साथी भी इसको सहयोग करने की बात कह रहे हैं.
उत्तराखंड के किसी भी कोने में बैठे रिपोर्टर बंधू प्रेम अरोड़ा को सम्पर्क कर सकते हैं
प्रेम अरोड़ा
9012043100
prem.voi@gmail.com

No comments: