Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.3.10

उत्पाती हाथी ‘शेरा’ को वीआईपी ट्रीटमेंट

शान-ओ-शौकत के लिये मेरठ में बुलाये गए बहुजन समाज पार्टी के सिंबल हाथी ने हकीकत में एक बसपा नेता की बेटी की शादी में जो उत्पात मचाया उसकी भरपाई अभी तक नहीं हुई है। जिस शेरा ने 20 घंटे से ज्यादा समय तक हंगामा मचाकर करोड़ों का नुकसान किया उसका खौफ सरकारी महकमों में बना हुआ है। क्योंकि पुलिस व वन विभाग तक को वह फेल कर चुका था। शेरा को आजकल वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। वीआईपी ट्रीटमेंट भी ऐसा कि बड़े-बड़े वीआईपी पीछे छूट गए। उसकी हर जरूरत का ख्याल रखा जा रहा है। उसके खान-पान व देखभाल पर ही एक लाख से ज्यादा का खर्च आ चुका है। लखनऊ से मेरठ तक अधिकारी कभी विमान तो कभी गाड़ियों से दौड़ लगा रहे हैं। शुद्व देशी घी भले ही हर किसी को नसीब न हो, लेकिन शेरा की उससे मालिस हो रही है। पांच महावत के बीच फायर बिग्रेड की गाड़िया उसे प्रतिदिन सैंकड़ों गेलन पानी से स्नान करा रही हैं इतनी सेवा पर भी शेरा की एक चिंघाड़ अधिकारियों की नींद उड़ा देती है। उसके हर नखरे को नरमी से लिया जाता है।

No comments: