Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.4.10

एक कहानी, मॉडल की जुवानी,

भोपाल के एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और मॉडल कोर्डिनेटर की एक पुराणी मित्र अपने कुछ पत्रकार दोस्तों के सामने अपना रोना रो रही है की उनके साथ बड़ा ही अन्याय हुआ है। उनका कहना है की कुछ दिन पहले भोपाल के गोहर महल में आयोजित हुए रेम्प शो में उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी गयी। उन्हें ही क्या भोपाल की कई खूबसूरत और पुराणी मॉडल को पीछे की लाइन में खड़ा कर दिया गया। जबकि एक बिलकुल नई और बिना अनुभव वाली मॉडल को लीड बनाया गया। उनका यह भी कहना है की कुछ महीने पहले उनके आगे पीछे घूमने वाले इन्ही मॉडल कोर्डिनेटर ने उन्हें बताया था की एक लड़की ने उनसे कार्रिअर के बदले में कुछ भी देने का वादा किया है। और उन्हें यह देखकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ की वो मॉडल आज लीड मॉडल बन गयी। अब यह तो वही बता सकते हैं की उन्हें यह ब्रेक देने के बदले में क्या मिला। इन चर्चाओं के बात रिपोर्टर उन कथित लीड मॉडल से बात करना चाहते हैं। लेकिन उनके गोडफादर उन्हें मीडिया से दूर रखने के पूरे प्रयाश कर रहे हैं। लेकिन उनके इस आरोप से कई सवाल उठते हैं मसलन उस मॉडल को अपने कार्रिअर के बदले क्या चुकाना पड़ा? इस तरह से कितनी मॉडल ने अपना कार्रिअर बनाया? इन साहब ने इस तरह से कितनों को मॉडल बनाया ? क्या भोपाल में भी कास्टिंग काउच शुरु हो चूका है। या पहली बार यह उजागर हुआ है?
भोपाल का नाम रोशन करने वाले यह फैशन डिजाइनर सायद अब यह भूलते जा रहे हैं की भोपाल जर्दा और गर्दा के साथ ही पर्दा के लिए भी जाना जाता हैं। लेकिन जब ऐसी बाते परदे के बाहर आती हैं तो भोपाल की आत्मा रोती है।

No comments: