Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.4.10

खबरदार! होश उड़ाती प्रचंड गर्मी का खेल जारी रहेगा

हर कोई हदों को लांघ रहा है, कोई भ्रष्टाचार की, कोई बेवफाई की, कोई बेईमानी की तो कोई छल-कपट की। ये सब तो इंसानों के साथ ही हो रहा है, लेकिन इंसान ने प्रकृति को भी अपना निशाना बनाया। आखिर अब प्रकृति ने भी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है ओर गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़कर वक्त से पहले ही अपनी आमद दर्ज करा दी है। हवाओं की नमी खो चुकी है, मार्च में होने वाली बारिश रूठकर जा चुकी है आगे क्या होगा ईश्वर जाने। लेकिन फिलहाल तो हाल बुरे हो चुके हैं। मैदानी इलाकों की बात छोड़ दी जाये तो पहाड़ी इलाकों में भी इस बार गर्मी चर्म पर है। जम्मू में तापमान 39.5, हिमाचल के ऊना में 41 व देहरादून में 38.3 डिग्री पर पहंुच चुका है। सवाल यही है अखिर इसका जिम्मेदार किसकों ठहराया जाये जाहिर है कोई आतंकवादी संगठन तो इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा। विभिन्न शहरों में दर्ज किये गए इस तापमान को देखिए- दिल्ली- 44 डिग्री, चंडीगढ़-42.4 डिग्री, भोपाल-42.4 डिग्री, जयपुर-43 डिग्री,कोटा-42.3 गंगानगर-44.8 डिग्री, मुंबई-35 डिग्री, राजस्थान- 47डिग्री, गुजरात-47 डिग्री, अहमदाबाद-44 डिग्री। रिकार्ड सभी शहरों में टूट चुका है। आने वाले दिनों में गर्मी ओर भी बढ़ने की आशंका है।

1 comment:

tum to fir ek haqeeqat ho......... said...

sahi hai prakrti ka ab tk somya rup hamne dekha hai.... ab vikral rup bhi jhelna padega....