Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.10.10

क्या यही है देश की एकता!

बहुत दिनों से में कलर्स चैनल पर एक टैलंट शो जिसका नाम है 'Indias Got Tallent 2' खास बात ये कि प्रतिभागी को अगले राउंड में भेजने का दारोमदार होता है जनता पर जो मोबाइल से एसएमएस करके उन्हे वोट करते हैं। मैं पिछले कई सालों से कई टैलंट शो देखता आया हूँ और एक बात ध्यान से देखी कि देश के पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के लोगों ने एक लक्ष्य बना लिया है और वो ये है कि वे अपने क्षेत्र से आने वाले प्रतिभागी को ज्यादा से ज्यादा वोट करते हैं और उन्हे टॉप तक पहुँचा देते हैं। अगर आपको यकीन न हो तो उदाहरण के लिए आप इंडियन आइडल 4 देख लीजिएगा सिर्फ यही नहीं और कई ऐसे टैलंट शो और प्रोग्राम हैं जिनमे ऐसा हुआ है। और इसका ताजा उदाहरण है "IGT-2" जिसके चलते वो लोग इस शो को नहीं जीत पाये जो इसके सच्चे हकदार थे और तीनों जजों को भी भरोसा था कि वो ही जीतेंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और वही हुआ जिसकी मुझे आशंका थी। सभी अच्छे participents को कम vote मिले और वो बाहर हो गए। जबकि अरुणाचल प्रदेश के teji toko दूसरे स्थान पर रहे और मेघालय के shilong chamber choir विजेता रही जिनके जीतने की कल्पना भी नहीं की गई थी।
उन्होने ये साबित कर दिया है कि उनके लिए देश और प्रतिभा से बढ़कर उनका राज्य है। बधाई हो मेघालय और अरुणाचल प्रदेश। 
  ऐसा करके पूर्वोत्तर राज्यों ने अपने लोगों को जितवा तो जरूर दिया है लेकिन कम से कम मेरी नज़रों मे उनकी कोई इज्जत नहीं रह गई है।

No comments: