Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.10.10

अजंेद्र अजय नेमुख्य सचिव से कार्रवाई का अनुरोध किया।


देहरादूनप्रदेश मीडिया सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज सचिवालय में मुख्य सचिव सुभाष कुमार से मुलाकात कर रुद्रप्रयाग जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। अजेंद्र ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि रुद्रप्रयाग के तल्ला नागपुर क्षेत्र की लगभग ढाई दर्जन से भी अधिक ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल की विकट समस्या के मद्देनजर इस क्षेत्र के लिए ‘‘राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम’’ (एन.आर.डी.डब्ल्यू.पी.) के तहत ‘‘तल्ला नागपुर ग्राम समूह पंपिग जल आपूर्ति योजना’’ प्रस्तावित की गयी है। लगभग 26 करोड़ की लागत वाली इस प्रस्तावित योजना से क्षेत्र के 93 तोक (बस्तियां) लाभान्वित होंगे। प्रस्तावित योजना को शासन स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद वित्त व्यय समिति को भेज दिया गया है। उन्होंने वित्त व्यय समिति से प्रस्तावित योजना को तत्काल स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्य सचिव से कार्रवाई का अनुरोध किया। अजंेद्र अजय ने प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता के समीप स्थित दुग्गल बिट्टा में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से लगी भूमि को गढ़वाल मंडल विकास निगम को हस्तान्तरित किए जाने और इस भूमि पर जी.एम.वी.एन. के माध्यम से एक पर्यटक आवास गृह बनाये जाने की मांग भी की। इसके अलावा चोपता व दुग्गल विट्टा में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विद्युतीकरण के लिए कार्रवाई करने की मांग की। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने सभी प्रकरणों पर अपने स्तर से उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

09837261570

No comments: