Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.7.11

हिन्दी निमोनिक्स


निमोनिक्स ( “NE-mon’-आईसीएस”) स्पष्ट कृत्रिम उपादान की एक प्रणाली का उपयोग कर स्मृति की सहायता करने की कला है । नियमों, वाक्यांशों, चित्र, acronyms और अन्य विधियों की सहायता से नाम, तिथि , तथ्य और आंकड़े. आदि को याद रखने में मदद करता है। mnemonics लोगों को जानकारी प्राप्त करने के लिए एक त्वरित-संदर्भ स्रोत या विशिष्ट विषयों के साथ मदद, और किसी के लिए सहायता का एक पुस्तकालय (शिक्षकों को विशेष रूप से) है। सामान्य में mnemonics के बारे में जानकारी प्राप्त करने इस विषय इसके उपयोग और प्रयोजन विस्तृतीकरण के लिए एक विस्तृत विवरण शामिल करने का प्रयत्न है। यह निमोनिक्स का संक्षेप सार है, वृहद संस्करण मेमोरी गुरु द्वारा रचित “भूलना भूल जाओगे (Forget Forgetting)” के नाम से अलग से उपलब्ध है। जिस निमोनिक्स में मेमोरी गुरू रचित लिखा है वह दि मेमोरी गुरु आफ़ इन्डिया-The Memory Guru of India, N L Shraman. nlshraman@yahoo.co.in, http://unlimitedmemory.tripod.com/
(प्रो एन एल श्रमण) की मूल रचना है।
“स्मरण शक्ति असीमित और अपार है, सजीव करो या खो डालो।
आइंसटीन ने थोड़ा प्रयोग किया, थोड़ा तुम प्रयोग करो या धो डालो॥”
मेमोरी गुरू
गुरुर्शिक्षक: गुरुर्प्रशिक्षक: गुरुर्मार्गे दर्शिता:।
गुरु ज्ञानम अन्वेषक:गुरु उत्प्रेरक परामर्शित:॥
स्मरण शक्ति तकनीकें
चित्रं विचित्रं संक्षेप सारम्। काव्यं कथां गुरू:सूत्रौ आहारम्।।
मिथ्यांक संधि व्यायामम्। योगेन्द्रि च विद्या व्याख्यानम्
क्षैतिज में चक्षु गति अरु गुलाब की गंध। निद्रा पूर्व अध्ययन करें दृटा हो या अंध।।
जल आक्सीजन विटामिन ई । संतुलित भोजन निद्रा जी ॥
-मेमोरी गुरु रचित
स्मरण की प्राचीन विधियॉ
यात्रा कक्ष शरीर विधि, वस्तु करो सम्बद्ध्।
द्वार द्वार स्थानक रखो, स्मरण श्रेणी बद्ध ॥ -मेमोरी गुरु रचित
स्मरण शक्ति के प्रकार
सुनना देखना बोलना, कर भावुकता की बात ।
हाथ से कर के सीख ले जीवन की सौगात ॥-मेमोरी गुरु रचित
दायाँ बांयाँ (सीधा, उल्टा) मस्तिष्क का अंतर
तर्क वस्तुगत उल्टा, गणित तथ्य विज्ञान।
धर्म विश्वास साहस सीधा यादृच्छिक अंतर्ज्ञान ॥
न्यूरोबिक्स
उलटा हाथ उलटी चाल, आखें बंद कर करो कमाल ।
सब कुछ उलटा पुल्टा बदलो न्यूरोबिक्स की यही मिसाल ॥ -मेमोरी गुरु
लम्बे पाठ को याद करने की विधि
लम्बा पाठ हो कैसे याद।
हाथी खाओ टुकड़े काट॥
(पाठ को विभाजित करके याद करो) -मेमोरी गुरु रचित
स्मृति ह्रास को रोकना
अबिलम्ब रोको स्मृति ह्रास ।
जल्दी खींचो लम्बी साँस॥ -मेमोरी गुरु रचित
मीट्रिक पद्धति याद करना
डेका दस है किलो हजार । हेक्टो से समझो सौ बार ॥
दसम डेसी, सौंवां सेंटी । है हजारवां, भाग मिली ॥
बाडी मास सूचक (Body Mass Index-BMI) की गणना
शरीर किलो में तौल कर खा भाजी अरु साग ।
कर वर्ग ऊंचाई मीटर में औ देदे इससे भाग॥
BMI = Weight (kg) / Height² (m²)-मेमोरी गुरु रचित
धातुओं के परमाणु भार
चांदी सौ के ऊपर सात, लोहे की पचपन औकात।
सोना दोसौ से नीचे तीन,दोसौ पारा एकसौ उन्निस टीन ॥ -मेमोरी गुरु रचित
अम्ल व क्षार
अम्ल में लिटमस होता लाल, क्षार में होता नीला।
शोरे अम्ल में पड़े प्रोटीन, बन जाए रंग पीला ॥
आवर्त सारणी (Periodic Table) के बीस तत्व
हे! हेली बेबी कौन ओफ़ ने ना मागा ।
अलसी पीस कलेयर बीस तत्व के काका ॥
{1 H, 2 He, 3 Li,4 Be,5 B,6 C,7 N,8 O,9 F,10 Ne,11 Na,12 Mg,13
Al,14Si,15P,16S,17Cl,18Ar,19 K,20 Ca}-मेमोरी गुरु रचित
आवर्त सारणी के 21से 30 तक के तत्व
स्केन्डनेविया (Scandium) नगर मे समुद्र के किनारे टाईटेनिक (Titanium) जहाज खड़ा
था। उस पर वन्दना (Vanadium) नाम की लड़की थी जिसके चप्पल क्रोम (Chromium) चमड़े
के बने थे। बह मनगनेश (Manganese) मन्दिर में पूजा करने जाती है। मन्दिर के बाहर
लोहे (Iron) की जाली लगी है। तभी वहां एक कोबरा (Cobalt) सांप आता है जो निकिल
(Nickel) की तरह चमकता है। सांप मन्दिर में तांबे (Copper) के बर्तन में रखा पानी
पीकर उसमें सिंक ( Zink) कर जाता है। -मेमोरी गुरु
सेल्शियस व फ़ारेन्हाईट को आपस मे बदलना (C°,F°)
बत्तीस घटाकर फ़ारेन्हाईट से कर दो नौ से भाग ।
बराबर सेंटीग्रेड के यदि बांटो भाग में पांच ॥
या
फ़ारेन्हाईट से बत्तीस घटाक,दस से गुणा अठारह से भाग॥
( C/5) = (F-32) /9 -मेमोरी गुरु रचित
अनुमान लगाकर सेल्शियस व फ़ारेन्हाईट को आपस मे बदलना (C°,F°)
फ़ारेन्हाईट से घटा तीस, दो टुकड़े कर एक खींच ॥ उदा0 98 फा0=(98-30)/2=34 सेल्शियस
लगभग –मेमोरी गुरु
किलो को पौंड में बदलना
किलो को कर दूना लिख ले गुरु का सार । सार सार का दसवां जोड़ बने पौंड का भार ॥
उ. 8कि=16+1.6=17.6पौंड -मेमोरी गुरू
रेज़िस्टैंस( प्रतिरोध-Resistance)
रेज़िस्टैंन्स होता है क्या ? वी (V) उल्टाकर नीचे ला॥
Resistance=V/A -मेमोरी गुरु रचित
सेमी को इंच में व इंच को सेमी में बदलना
चार से गुणा दस से भाग, सेंटीमीटर को इंच में नाप ।
दूना फिर इसका आधा, इंच को सेंटीमीटर में नापा ॥ -मेमोरी गुरु रचित
कलर कोड
बीबी रोये गबलू विगरे।
ब्लैक,ब्राउन,रेड,येलो,ग्रीन,ब्ल्यू,वायलेट,ग्रे,(व्हाइट)-मेमोरी गुरू
वाट (Watt) की गणना करना
बिजली का बिल कितना भरो । वोल्ट एम्पियर गुणा करो ॥
( Watts = Volt x Ampere)
-मेमोरी गुरु रचित
“रुपया” मुद्रा के देश व भारत के पड़ोसी देशों की मुद्राएं
भारत लंका पकिस्तान, सीचल मारीशस नेपाल ।
मुद्रा रुपये का टकसाल, टाका बंगला नू भूटान ॥ -मेमोरी गुरु रचित
प्रकाश के सात रंग, वर्णक्रमानुसार
बैआनीहपीनाला (बैगनी, आसमानी, नीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल) -मेमोरी गुरु रचित
विश्व के महाद्वीप याद करना
आना एशिया ( ANA ASEA)
A= एशिया, N= नार्थ अमेरिका, A= आस्ट्रेलिया, A= अन्टार्कटिका, S= साउथ अमेरिका, E=
यूरोप, A= अफ़्रिका
-मेमोरी गुरु रचित
विश्व महासागरों को याद करना
पियासा (PIASA) : P=पैसिफ़िक, I= इन्डियन, A=अट्लांटिक, S=सदर्न, A=आर्क्टिक
महासागर
-मेमोरी गुरु रचित
“यूरो” (EURO) करेन्सी प्रयोग करने वाले देश
ऐसा बेल गिरा फ़िर फ़िन जर । पोर सपा निद लक्स इटायर ॥
आस्ट्रिया, बेल्जियम, ग्रीस, फ़्रास, फ़िन्लैंड, जर्मनी,पुर्तगाल, स्पेन, नीदरलैंड,
लक्जमबर्ग, इटली, आयरलैंड-मेमोरी गुरु रचित
भारत के प्रदेश याद करना
उत्तर उत्तरा मध्य पश्चिमी, छत्तीस राजा झाड़ सिक्कमी,
मेघ नाग मणि मजे त्रिपुरारी, अंधड़ काना तमिल बिहारी,
कश पंजाबी गूजे महा कोला, आशा अरुण हरी हिम गोला्।
उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, मध्य प्रदेश, पश्चिमी बगाल, छत्तीस गढ़, राजस्थान,
झारखण्ड, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आन्ध्र प्रदेश,
उड़ीसा, कर्णाटक, तमिलनाडु, बिहार, काश्मीर, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, आसाम
अरुणांचल, हरियाना, हिमाचल प्रदेश, गोला। -मेमोरी गुरु रचित
भारत के केन्द्र शासित प्रदेश याद करना
दिल्ली दमन दादरा अंडा। चंडी लक्ष्य सात ही पंडा ॥
दिल्ली, दमन दीव, दादरा व नगर हवेली, अंडमान निकोबार, चन्डीगढ़ व लक्ष्यद्वीप ।
-मेमोरी गुरु रचित
भारत के पिछड़े प्रदेश
बीमारू। बिहार,मप्र,राज,उप्र
उत्तर प्रदेश के पांच बड़े शहर
कवल सिटी( KAVAL). कानपुर,आगरा,वाराणसी,इलाहाबाद,लखनऊ
पंजाब की पाँच नदियों के नाम
रावी, सतलज, व्यास सरि, झेलम और चिनाब।।
इन पाँचो के बीच में बसे राज्य पंजाब ॥ -मेमोरी गुरु रचित
भारत की सबसे बड़ी पाँच नदियां
ब्रह्मा गंगा की गोद में । नर्मदा कृष्ना की खोज में ॥-मेमोरी गुरु रचित
सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा, गहरा, ऊंचा, चौड़ा
जिराफ़ जानवर सबसे ऊंचा, चिड़िया आस्ट्रिच भारी। हमिंग बर्ड है नन्ही छोटी, चीता
तेज सवारी ॥
महाद्वीप है बड़ा एशिया, देश बड़ा है रशिया। स्वेज़ नहर है सबसे लम्बी, पेनीसुला
अरेबिया॥
जन संख्या में बड़ा चाईना, टोक्यो सबसे महंगा। रेगिस्तान सहारा का, बहती बन सुन्दर
गंगा॥
नील नदी की लम्बाई, बाल्कल झील की गहराई। झील सुपीरियर एकदम ताजी, नदी अमेज़न
चौड़ाई॥
एवरेस्ट की चोटी चोटी पर, मौसिनराम में बरसे पानी। सबसे छोटा देश वेटिकन, महाभारत
है बड़ी कहानी॥
ब्रिटिश म्यूजियम बड़ा अनोखा, ऊंचे से गिरता ऐंजिल फ़ाल। ट्रास- साईबेरियन रेल चली
है,खड़गपुर में उतरे माल ॥
-मेमोरी गुरू
भारत के राष्ट्रपति
राजे राधे जाकिर पति, बारह हिदायत बारह गिरि।
फ़िकिर बसपा नीलम जेल, रामा वेंकट नीलम मेल।
कलम में प्रतिभा देश गति, ये भारत के राष्ट्रपति।
-मेमोरी गुरु
भारत के प्रधान मंत्री
लाल जवाहर गुल खिलारे, लाल बहादुर इन्द्र जगारे॥
मुरारी के चरण राजीव रहें, विश्व चन्द्र नरसिंह भगारे ॥
अटल के गोड़ गुजरात गये, फ़िर अटल हुए मनमोहन प्यारे॥
जवाहर लाल नेहरू, गुलजारीलाल नंदा ,लालबहादुर शास्त्री ,गुलजारीलाल नंदा, इन्दिरा
गान्धी, मोरारजी देसाई ,चौधरी चरण सिंह,इन्दिरा गान्धी, राजीव गान्धी ,विश्वनाथ
प्रताप सिंह ,चंद्रशेखर नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी ,एच डी देवगौड़ा,इंद्रकुमार गुज़राल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह । -मेमोरी गुरु रचित
भारतीय संविधान में 6 मौलिक अधिकार
समता, स्वतंत्रता संवैधानिक उपचार। धर्म संस्कृति शिक्षा रक्षा, शोषण के विरुद्ध
हों तैयार॥-मेमोरी गुरु रचित
भारत का राष्ट्रध्वज
ऊपर केशरिया नीचे हरियाली। मध्य चक्र में चौबीस तीली॥ -मेमोरी गुरू
भारत के गीत
बन्दे बंकिम जन गण टैगोर। सारे जहां इकबाल लाहौर ॥
आमार सोनार रविन्द्र नाथ । जब बांगलादेश ने छोड़ा साथ ॥
-मेमोरी गुरू
भारत के शौर्य पुरस्कार
कीर्ती शौर्य बीर महान। अशोक परमबीर सन्मान॥ -मेमोरी गुरू
भारत खेल पुरस्कार
अर्जुन द्रोणाचार्य के जहां चलेंगे तीर ।
राजीव गांधी के खेल में ध्यानचन्द ही बीर ॥ -मेमोरी गुरू
राष्ट्रीय धरोहर
वन्दे जनगण कुमुद शक बट मंडल व व्याघ्र।
आम्र अशोक हाकी मयूर यही राष्ट्र के ताज ॥
( वन्दे मातरम्, जन गण मन, कमल, शक सम्बत्, बरगद,सोनेट मंडल, बाघ, आम,अशोक,हाकी,
मोर, ताज) -मेमोरी गुरु
पानीपत के तीन युद्ध
पानीपत की तीन लड़ाई। पन्दर छ्ब्बीस, छप्पन, सतरह एक्सठ भाई ॥ -मेमोरी गुरु रचित
सौर मंडल क्रमानुसार
मेरी वीना इंगलैंड मेड। जानी सिट अंडर नाइन प्लैनेट॥ -मेमोरी गुरु रचित
चतुष्कोण
आनैवाई = आग्नेय, नैॠत्य, वायव्य, ईशान
पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी
सहस्त्र चौरासी जोड़ लो तीन लाख की गिनती ।
हम पर आना छोड़ दो करे चन्द्रमा विनती॥
(3,84,000 किमी) -मेमोरी गुरु
पृथ्वी से सूर्य की दूरी
पन्द्रह करोड़ सूरज की दूरी । ड्योढ़ा मंगल वृहस्पति पसेरी ॥
बुध शुक्र है आधे पौने । यूरेनस बीस शनि दसहरी ॥
(सूरज =150000000 किमी, मंगल इससे 1.5, वृहस्पति 5 , बुध 0.39, शुक्र 0.72 व शनि
9.54 गुना दूर है) –मेमोरी गुरु
पृथ्वी की परिधि व चाल
चौबीस घंटे, चौबीस हजार, एक देशान्तर चौथाई वार।
(24,000 मील, 24घंटे का चक्कर, 1/4घंटे मे एक देशान्तर) –मेमोरी गुरु
ध्वनि व प्रकश की गति (किमी)
घड़ी में दर्जन सौ आवाज। पल में तीन लाख प्रकाश ॥ (1200/घ, 300,000/से किमी)
फल व वृक्षों के नाम याद करना
पीपल बरगद नीम बबूल, गूलर चन्दन बांस खज़ूर ।
छुहारा किशमिश पिस्ता बादाम, आड़ू लीची जामुन आम ॥ -मेमोरी गुरु रचित
वर्गीकरण
केला पेड़ कली और फ़ूल जैसा।
Kingdom, Phylum, Class, Order, Family, Genus, Species
पक्षियों के नाम
बगुला बाज़ बतख बटेर, बुलबुल बया तोता तीतेर।
उल्लू सारस मैना गौरैया,खन्जन हंस कबूतर कौवा॥ -मेमोरी गुरु रचित
स्मृति वर्धक जड़ी बूटी
मण्डुकपर्ण्याः स्वरसः क्षीरेण यष्टीमधुकस्य चूर्णम्‌ । रसो गुडुच्यास्तु
समूलपुष्प्याः कल्कः प्रयोज्यः खलु शंखपुष्प्याः । मेध्यानि चैतानि रसायनानि मेध्या
विशेषेण च शंखपुष्पी ।।
भारत की रबी व खरीफ़ की फसलें
ज्वार बाजरा उड़द धान, मक्का मूंग तिल क्वारी जान ।
सरसों तीसी मटर चना, गेहूँ जौं रबी में गिनना ॥ -मेमोरी गुरु रचित
भारत की ॠतुएं एवं महीने
वसंत्श्चैत्र वैशाखौं ज्येष्ठाआषाढ़ो च ग्रीष्मकौ ।
वर्षा श्रावण भाद्राभ्याँ शरद आश्विनकार्तिकौं ।
मार्गपौंषौ च हेमंतः शिशिरौं माघ फाल्गुनों। ।
मिट्टियों के नाम
रेत, भूड़रा, दोमट, पोता, चिकनोंट, गाढ़, टैर, कसेटा । मटियार, कठार, मकसीला, पूठा,
बाँगर, कल्लप, कबिसा ॥ऊसर, बंजर, चिकपीरा, कुम्हरौटी, रेह, ककरेठा ॥ -मेमोरी गुरु
रचित
कभी भूलें नहीं
चाभी चश्मा कलम रूमाल । पर्स में कंघा करे कमाल ।। छाता छ्ड़ी हेल्मेट घड़ी ।
मोबाइल देखो घड़ी घड़ी ॥ -मेमोरी गुरु रचित
विद्यार्थियों के लिये
बैग बाक्स बोतल रखो ड्रेस को रखो तहाय । टाईम टेबल भूलो नहीं जूतों को चमकाय ॥
टिफिन छोड़ आना नहीं साप्ताहिक दिन जानि। अगर परीक्षा हो कभी मेमोरी गुरू की मानि ॥
-मेमोरी गुरु रचित
स्कूल बस्ते का भार
छात्र के भार का दस फ़ी सदी, ज्यादा हो तो हड्डी टूटी ॥
घन्टा व मिनट का योग करना
घन्टा मिनट इकट्ठा लिख, गिनती जैसा जोड़ना सीख । इसमें चालिस दे तू जोड़, उत्तर
घन्टा मिनट में फोड़॥
उदा- 1 घं 35मि + 3घ 55मि =135+355=490+40=530 5घ 30मि (जब मि का योग>१घं)
–मेमोरी रु
दो संख्याओं का गुणा (समान दहाई व इकाई का योग 10)
योग इकाई हो एक दहाई, एक समान हो गिनती बायीं ।
एक दहाई में जोड़ो एक, गुणा करो और दे दो फेंक ॥ -मेमोरी गुरु
ठोस ज्यामिति के आयतन (घन) के सूत्र
“पाई” त्रिज्या वर्ग ऊँचाई । बेलन पूरा शंकु तिहाई ॥
लम्बाई चौड़ाई और ऊँचाई । आयत पूरा पिरामिड तिहाई ॥
“पाई और त्रिज्या का घन । चार तिहाई गोले का धन ॥ -मेमोरी गुरु रचित
ठोस ज्यामिति के क्षेत्रफल
आबा आसा बासा योग कर दूना । आयताकार ठोस का बने बिछौना ॥ [( 2(ab+ac+bc)]
चार पाई त्रिज्या का वर्ग । मापो हर गोले का भूगर्भ ॥ (4 π r² )
त्रिज्या ऊँचाई व त्रिज्या वर्ग का योग । गुणा कर दूनी पाई से बने क्षेत्र संयोग ॥
[2 π ( r h + r²)] -मेमोरी गुरु
पाई त्रिज्या शन्कु ऊँचाई । जोड़ो त्रिज्या वर्ग गुण पाई ॥ (π r² +π rl)
त्रिभुज का क्षेत्रफल
जोड़ भुजाएँ कीजै आधा । ‘फल’ को रक्खो मन में साधा ॥
हर भुजा का ‘फल’ से अंतर । आपस में गुणा पाएँ ‘उत्तर’ ॥
‘उत्तर’ का अंत में ‘फल’से गुणा । वर्गमूल से क्षेत्रफल जुड़ा ॥
फल (s) = (a + b + c) / 2 क्षे = वमू(s * (s – a) * (s – b) * (s – c))
-मेमोरी गुरु रचित
किसी संख्या का वर्गमूल
अनुमान लगाकर ‘संख्या’ करो विभाजित, छोड़ो आधा पाधा।
भागफल व संख्या का जोड़ विभाजित कर दो आधा आधा ॥ -मेमोरी गुरु रचित
पाईथागोरस प्रमेय
लम्ब वर्ग आधार वर्ग,इन दोनो का योग । कर्ण वर्ग समान है, अद्भुत गुरु संयोग ॥
-मेमोरी गुरु रचित
प्रतिशत का आसान तरीका
“अ” का “ब” प्रतिशत व “ब” का “अ” ।
दोनों का उत्तर होगा एक ही “स” ॥ -मेमोरी गुरु रचित
मिश्रधन ब्याज की गणना
दर प्रतिशत में एक जोड़कर लगा समय की घात।
गुणा मूल से गुरू कर, मिले मिश्रधन ब्याज ॥ -मेमोरी गुरु रचित
साधारण ब्याज की गणना
समय मूल दर प्रतिशत का गुणा।
इतना ही ब्याज साहूकार को मिला॥ -मेमोरी गुरू
गति दूरी व समय
दूरी को समय से भाग दे गुरु गति पावे ।
गति समय का गुणा शीघ्र दूरी आ जावे॥ -मेमोरी गुरू
भिन्न से भाग देना
जिस भिन्न से देना भाग। गुणा करो उल्टा लटकाक ॥ उदाहरण: 4 / (½) = 4 * (2/1) = 8
-मेमोरी गुरु रचित
बीजीय गणना
ब्रेकेट, ‘का’ को पहले साफ़, गुणा करो फ़िर दीजे भाग ।
जोड़ घटाना अंत में ,हल करने से पहले जाओ जाग ॥ -मेमोरी गुरु रचित
द्विपदीय संख्याओं (Binomial) का ग़ुणा
पहला, बाहरी, अंदर, आखिरी॥ (अ+ब) (स+द) =अस+अद+बस+बद -मेमोरी गुरु रचित
बैंक में कितने वर्ष में दूनी राशि
दुगुना रुपया बैंक में हमें बताए कोई ।
भाग बहत्तर ब्याज से, बर्षों में दूनी होई ॥
उदाहरण: 12 प्रतिशत ब्याज की दर से 72/12 यानी छ: वर्षों में दूना होगा। -मेमोरी
गुरु रचित
मील को किलोमीटर मे बदलना
फिबोनैकी के नोट करो नंबर।
बायां मील दायां किलोमीटर ॥
फिबोनैकी नंबर: 1, 2, 3, 5, 8, 13, 21, 34, 55, 89 आदि। उदाहरण: 3मील= 5किमी,
5मील=8किमी, 13मील=21किमी
(किलोमीटर होता कितना बड़ा। आठ से भाग तीन से गुणा॥)
-मेमोरी गुरु रचित
कमरे की दीवारों का क्षेत्रफल
लम्बाई चौड़ाई जोड़कर दूना। गुणा ऊँचाई आये हर कोना ॥ -मेमोरी गुरु रचित
लीवर के प्रकार
प्रथम, द्वितीय ,तृतीय श्रेणी, लीवर तीन प्रकार।
आलम्ब,बोझ,शक्ति, ‘अ’ ‘ब’ ‘स’ मध्य में क्रमवार ॥ -मेमोरी गुरु रचित
यातायात दीपक
सबसे ऊपर लाल लाल बीच में होती पीली। सबसे नीचे हरी देखकर पापा की गाड़ी चल दी॥
-मेमोरी गुरू
अंग्रेजी वर्तनी
एशैसिनेशन= हत्या। एक गधा ( ASS ) उसके पीछे एक और गधा (ASS ) उसके पीछे मैं (I)
मेरे पीछे सारा देश ( NATION ). ASS+ASS+I+NATION= Assassination , शैम्पेन=
शराब।
चम्पा (CHAMPA ) जी (G ) ने ( NE ), CHAMPA+G+NE=CHAMPAGNE.-मेमोरी
गुरु रचित
अँगरेज़ी कुन्जी पटल
The quick brown fox jumps over the lazy dog
अँगरेज़ी कुन्जी पटल (Computer Keyboard) की पहली पंक्ति
टिल्डी एक्यूट एक्सक्ले ऐट, नम्बर डालर पर्सेन्ट कैरेट ।
एमपर ऐस्ट्रिस्क पैरेन्थ डैस, इक्युवल प्लस बैक स्पेस ॥ -मेमोरी गुरु रचित
अँगरेज़ी कुन्जी पटल (Keyboard) का अक्षर क्रम
कुवेर टी तुम मैं वह पाये। असद फौजी हाजी को लाये।
जोक्स सीवी बनाम छोटा बड़ा। छब्बीस अक्षर का कीबोर्ड खड़ा॥ -मेमोरी गुरु रचित
कम्प्यूटर हार्डवेयर
सीपीयू की बोर्ड प्रिन्टर सांचा मोडेम मूस मानीटर ।
कार्ड कैमरा स्पीकर ड्राइव, सब कम्प्यूटर के हार्डवेयर॥ -मेमोरी गुरु रचित
कम्प्यूटर हार्डवेयर की भंडारण क्षमता
बाइट बिट का आठ गुना। केबी एमबी कैसे बना॥
गीगा टेरा क्या है होता। कितने बिट का बनता पेटा॥
दो का आधार आठ की घात। एक किलो की इतनी बात॥
आठ की घात बढ़ाते जाओ। आधार को स्थिर रखते जाओ॥
दशमलव में दस आधार । तीन की घात बढ़ा हर बार॥
यही गुरू की भंडारण क्षमता। हजार गुना से नाम बदलता॥ -मेमोरी गुरु रचित
विश्व प्रसिद्ध कम्प्यूटर आपरेटिंग सिस्टम
लाइनक्स मैक विन्डो जेनिक्स, सिस्टम डास रेडहैट यूनिक्स्॥ -मेमोरी गुरु रचित
विश्व प्रसिद्ध इन्टरनेट ब्राउजर
क्रोम कमीनो इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, अवंत ओपेरा नैवीगेटर।
अमाया फ्लोक्स, सीमंकी मैक्सथान, स्लिम कन्करर कैमेलान ॥ -मेमोरी गुरु रचित
विश्व प्रसिद्ध ई-मेल (E-mail Client)
आउटलुक, इयूडोरा, थन्डरबर्ड, डेल पीजस लेलो हाट। वेब पर रीडिफ़, याहू जी गलत जो
भेजा पड़ेगी डांट॥ -मेमोरी गुरु रचित
विश्व प्रसिद्ध आफ़िस साफटवेयर
ओपेन आफ़िस माइक्रोसाफ्ट, लोटस कोरल हर दम साथ। अबीवर्ड को घर में लाओ। बज़वर्ड
गूगल ओनलाइन पाओ ॥ -मेमोरी गुरु रचित
विश्व प्रसिद्ध अंटी वायरस(Anti virus)
ऐवीजी अवास्ट अवीरा, हरे हर कमप्यूटर की पीड़ा।
नार्टन मैकैफ़ी पीसी टूल, कैस्पर फायर जाओ भूल॥ -मेमोरी गुरु रचित
विंडो के मेनू बार व फाईल मेनू
मेनू बार फूफट (FEVFTH): File, Edit,View, Favorite, Tool and Help
फाईल के मेनू
नया पुराना खोलो बंद, बदल सहे्जो नाम।
सेट अप सहेजो छापो लेटर, शुरू यहां से काम ॥
आयात और निर्यात यहीं से भेजो जितनी दूरी।
गुण अवगुण सब देख चुके तो फाईल नहीं अधूरी॥ -मेमोरी गुरू
किसी संख्या को द्विआधारीय (Binary) संख्या में बदलना
संख्या को दो से भाग करो, फल को दो से भाग निरन्तर।
शून्य शेषफल “शून्य” लिखो, अथवा “एक” यही है अंतर॥
लिखो दाएं से पहला उत्तर क्रम से लिखो शून्य या एक।
सबसे बाएं शून्य हो केवल हटा तुरत क्या रहे हो देख ॥
-मेमोरी गुरू
पाई(π) का मान 50 अंकों तक
3.141592653 5897 932384 6264338327 9502884197 1693993751 मिथ्या अंक शास्त्र
द्वारा: 1=त,थ,द,ध 2=न 3=म 4=र 5=ल 6=च, छ, ज 7=क 8=व, ह 9=प फ, ब, भ, मथुरा ताल
बना चलो मिलें है पक्का 3.141592653 5897 बामन में है राजन चोर मामा है मनका 932384
6264338327 पल सा नहीं हारता बक ताजा पी मैं भी बमका लौटा 9502884197 1693993751
इसी विधि से भारत के प्रधान मंत्री का दूरभाष: नमसते नाम अटन- २३०१ २३ १२ -मेमोरी
गुरु रचित
कारक व विभक्तियों को याद करना (हिन्दी, संस्कृत व्याकरण)
कर्ता “ने” को कभी न भुलो । सदा कर्म “को” ठीक समझ लो ॥
करण “से” मिलती सदा भलाई । सम्प्रदान “के लिए” भलाई॥
अपादान “से” जाये गरूर । “का, की, के ” सम्बंध सकूर ॥
“में,पे,पर” अधिकरण सुहाय । सम्बोधन “हे, अरे” भुलाय ॥ -मेमोरी गुरु रचित
समास
द्वन्द्वो द्विगुरपि चाहं मद्गेहे नित्यमव्ययीभावः। तत् पुरुष कर्म धारय येनाहं
स्यां बहुव्रीहिः॥
छंद के गण
“यमाताराजभानसलगा” मात्राओं और वर्णों की संख्या और क्रम की सुविधा के लिये तीन
वर्णों के समूह को एक गण मान लिया जाता है। गणों की संख्या ८ है – यगण (।ऽऽ), मगण
(ऽऽऽ), तगण (ऽऽ।), रगण (ऽ।ऽ), जगण (।ऽ।), भगण (ऽ।।), नगण (।।।) और सगण (।।ऽ)।
छंदों के कुछ प्रकार
“कूदो चौरासी” कुन्डली, दोहा, चौपाई, रोला,सोरठा
तुलसी दास का निर्वाण
संबत सोला सौ असी असी घाट के तीर। श्रावण शुक्ला तीज शनि तुलसी तज्यो शरीर ॥
इतिहास की तारीखें
हिरोशिमा (जापान) पर परमाणु बम कब गिरा था ? हिरोशिमा (4 अक्षर), बम जापान (5
अक्षर)= 45 (1945)-मेमोरी गुरु रचित

1 comment:

मकसूद आलम said...

गीत सुनहरे
मांगे मोर।।