Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.10.11

Human and Humanity: लाल बहादुर शास्त्री और देश को उनका दिया गया योगदान...

Human and Humanity: लाल बहादुर शास्त्री और देश को उनका दिया गया योगदान...:2 अक्टूबर के दिन भारत के दो महापुरुषों के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है | महात्मा गाँधीऔर लाल बहादुर शास्त्री दोनों भारत के दो महान सपूत जिन्होंने अपने कर्म से भारत को दुनियाके सामने और भी गौरवान्वित किया| लेकिन दुःख इस बात का है की हमारे प्रधान मंत्री जो कीएक महान और ईमानदार नेता और कुशल प्रशासक थे उनको एक दम से नजरंदाज कर देनाकितनी दुखद बात है |

लालबहादुर शास्त्री (2 अक्तूबर, 1904 - 11 जनवरी, 1966),भारत के तीसरे और दूसरे स्थायीप्रधानमंत्री थे वह 1963-1965 के बीच भारत के प्रधान मन्त्री थे। उनका जन्म मुगलसराय,उत्तर प्रदेश मे हुआ था।
लालबहादुर शास्त्री का जन्म 1904 में मुगलसराय, उत्तर प्रदेश में लाल बहादुर श्रीवास्तव के रुपमें हुआ था। उनके पिता शारदा प्रसाद एक गरीब शिक्षक थे, जो बाद में राजस्व कार्यालय मेंलिपिक (क्लर्क) बने।

No comments: