Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.12.11

जो मिल गया उसीको मुकद्दर समझ लिया

Sparkline 9,315

शनिवार, २४ सितम्बर २०११

जो मिल गया उसीको मुकद्दर समझ लिया


आज देव साहब की वर्षगाँठ है। उम्र के अस्सीवें दशक में भी बिल्कुल फिट हैं। बकायदा फिल्मों का निर्माण जारी है। काजल की कोठरी में रहते हुए भी देव साहब ने स्वयं को कोरा रखा। सादा और संयमित जीवन। कोई पार्टी-शार्टी नहीं। बस अपने काम से काम। गीता के इस ब्रम्ह वाक्य को जीवन में उतार लिया। कर्म करते रहे, फल की कभी चिंता नहीं की। कल उनकी लोकप्रिय फिल्म हमदोनों के गाने रंगीन शक्ल में यूट्यूब पर देखे। सचमुच क्या गजब फिल्म थी। जो मिल गया उसीको मुक्कदर समझ लिया। जो खो गया मैं उसको भूलाता चला गया। कालेज के दिनों में हम दोस्त लोग देव साहब के दीवानें थे। कोई फिल्म लगी नहीं कि चले पहले ही दिन देखने। देव आनंद की हेयर स्टाइल की नकल करने की कोशिश करते। बारबर भी लड़कों से पूछता था, कौन सी कटिंग बनाऊँ देव, दिलीप या सुनील दत्त कट। बार-बार गरदन को टेड़ी करना, संवाद अदायगी का उनका अनूठा अंदाज। पहले स्वर तेज, फिर धीरे-धीरे उसका धीमा होते जाना। किशोर दा की आवाज और सचिन दा के संगीत ने उनकी फिल्मों के गीत संगीत को अमर कर दिया। वैसे तो रफी और हेमंतकुमार ने भी उनके लिए अनेक गीत गाए। पर जो मजा किशोर दा के प्ले बैक में मिला वह अन्य में उन्नीस रहा। सलील चौधरी ने माया फिल्म में देव आनंद के प्लेबैक के लिए द्विजेन मुखर्जी के स्वर का इस्तेमाल किया था। ऐ दिल कहाँ तेरी मंजिल। बड़ा खुबसूरत गीत है। यह लताजी की आवाज में भी है। द्विजेन की आवाज हेमंत दा से एकदम मेल खाती है। कईं लोग इसे हेमंत दा का गाया गीत ही समझ बैठते हैं। आज हेमंत दा की भी पुण्यतिथि है। और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का भी जन्मदिन है। वे भी उम्र के अस्सीवें दशक में देश की बागडोर संभाले हुए हैं। दो दिन बाद लताजी का जन्मदिन है। इन हस्तियों के जीवन से बड़ी प्रेरणा मिलती है। कर्मवाद के ऐसे अनूठे उदाहरण हमारे बीच ही बिखरे हुए हैं। जरूरत है बस उन्हें देखने समझने व जीवन में उतारने की।

1 comment:

जीवन और जगत said...

देव साहब को मेरी श्रद्धांजलि। मैं बचपन से उनकी हेयर स्‍टाइल का दीवाना था। स्‍कूल कालेज के दिनों में मैं उनके जैसी हेयर स्‍टाइल में ही माथे पर बालों का फुग्‍गा बनाकर घर से निकलता था। दिलीप, राज और देव की तिकड़ी में राज साहब तो पहले ही हमसे बिछड़ चुके हैं। दिलीप साहब भी अब फिल्‍म जगत में सक्रिय नहीं हैं। यह तो बॉलीवुड का ऑरिजिनल एवरग्रीन स्‍टार ही था कि इस वय में भी फिल्‍म बनाने में लगा था क्‍योंकि फिल्‍मों से उसे सच्‍चा प्‍यार था। आशा पारेख, टीना मुनीम, जीनत अमान जैसी अभिनेत्रियों और जैकी श्राफ, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा आदि सितारों के फिल्‍मी कैरियर को संवारने में देव साहब का कितना हाथ रहा, यह सब जानते हैं। अभिनय उनका कमजोर पक्ष था, किन्‍तु उसकी कमी उनका सुदर्शन व्‍यक्तित्‍व एवं उनका अनोखा मैनरिज्‍म पूरी करता था। ऐसे महान सिने स्‍टार को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि।