Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.12.11

फर्जी पत्रकारों पर मामला कायम



संचालक ने लगाया था अभद्रता का आरोप

कटनी, । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पानी पाऊच बनाने वाली एक कंपनी में अपने
आपकों पत्रकार बताकर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर तीन युवकों ने संचालक के
साथ अभद्रता की। पुलिस ने संचालक की शिकायत पर तीनों युवकों के विरूद्ध मामला
दर्ज कर लिया है। इनमें से एक आरोपी रवि गुप्ता पर कुछ ही दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा
कानून की कार्रवाई की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खिरहनी स्थित
बीबी ए वा पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर की फै टरी के संचालक व वरिष्ठ एडवोकेट प्रदीप
वैश्य के द्वारा गतदिवस एक शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें उन्होने रवि गुप्ता, रवि
बर्मन तथा कैलाश रघुवंशी नामक युवकों पर प्लांट के अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश
कर अभद्रता करने का आरोप लगाया। प्रदीप वैश्य की शिकायत के अनुसार तीनों
युवकों ने अपने आपकों पत्रकार बताया प्लांट पर मौजूद कर्मचारी संदीप पाठक से
कहा कि तु हारी फैक्ट्री की जांच करने आए हैं और थोड़ी ही देर बाद कैमरा
निकालकर फैक्ट्री के अंदर की फोटो खींचने लगे। इसकी सूचना कर्मचारी ने मुझको
दी। जब मैने फोन पर उन लोगों से बात की तो उन्होनें स्वयं को मीडियाकर्मी बताया।

इसके बाद वे उनके ऑफिस आए और गालियां देने लगे और फैक्ट्री  बंद करवा देने
की धमकी दी। कैलाश रघुवंशी ने शोरूम में रखी डेमो की बोतलें उठायी और कहा
हम जांच कर रहे है। प्रदीप वैश्य ने उन्हें रोकना चाहा तो पुन: उनके साथ अभद्र
व्यवहार करने लगे। घबराए प्रदीप वैश्य ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पर टीआई डीएल तिवारी ने बताया कि रवि गुप्ता, रवि बर्मन तथा कैलाश रघुवंशी के
खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments: