Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

16.3.12

बजट:- मातम मनायेगा आम आदमी ?

बजट:- मातम मनायेगा आम आदमी ?

बड़े उद्योगों के लिये मुफ्त के भाव सैंकड़ो एकड़ जमीन ,कम ब्याज दर पर भरपूर ऋण ,
ऋण का पैसा ना चुकाने पर भी डीफोल्टर सूची से बाहर देश के रईश,ओद्योगिक विकास
के नाम पर भरपूर सब्सिडी ,उद्योग असफल होने पर पुन:वित्तीय पैकेज .


रसोई गैस महंगी ,रेल किराया महंगा ,बिजली महंगी,खाने -पीने का सामान महँगा ,केरोसिन
महंगा ,पेट्रोल महंगा यानि इन पर छुट नहीं दी जायेगीऔर अगर छुट है तो धीरे धीरे वापिस
ले ली जायेगी क्योंकि इन मदों पर छुट देने से देश की प्रगति अवरुद्ध हो जाती है.

AC सस्ता ,मोटर कार सस्ती ,कंप्यूटर सस्ता ,वीडियोगेम सस्ते ,डायमंड के गहने सस्ते ,
हवाई यात्रा सस्ती ,माचिस महंगी ,साबुन महँगा ,कपडा महंगा ,पंखे महंगे ,सिलाई मशीन
महंगी ,साइकिल महंगी ,होमलोन महंगा .

शेयर बाजार के सटोरियों पर टेक्स कम ,मोटर कार पर टेक्स कम ,पांच सितारा होटलों पर
टेक्स कम,सेम्पू और क्रीम पर टेक्स कम ,सर्विस टेक्स का दायरा विस्तृत किया जाएगा इसमें
श्मशान भूमि के प्रयोग ,पेईंग गेस्ट सर्विस,न्यूज़ पेपर डिलेवरी सर्विस ,लंच बॉक्स डिलेवरी सर्विस
धर्मशाला में ठहरने ,ढाबे ,लॉरी जैसे क्षेत्रों को जोड़ा जायेगा.


रोजगार के अवसर नहीं बढ़ने पर भी युवाओं को फिक्र करने की जरुरत नहीं ,उनके बेरोजगारी
भत्ते को बढाया जायेगा .

महा नरेगा में निवेश को दुगुना करने की सिफारिश को सभी दल के प्रतिनिधि मेज बजाकर
थपथपाएंगे .जिला स्तर पर बीडियो ,पटवारी,सरपंच महानरेगा से पुण्य प्राप्त करेंगे .

छोटे और असंगठित दुकानदारों को FDI द्वारा प्रति घंटे की दर से काम करवाकर रोजगार मुहैया
करवाया जायेगा और वे अपनी दुकान में लगी पूंजी को ब्याज पर देकर दोहरा लाभ कमाएंगे .

सरकारी क्षेत्र के लाभदायक उद्योगों को निजी क्षेत्र की भागीदारी से चलाया जाएगा और जिन
सरकारी उद्योगों में हानि हो रही है उसे जनता के धन से चलाया जायेगा .

रक्षा के क्षेत्र पर विशेष खर्च किया जायेगा पुरानी टेक्नोलोजी के आयुध सस्ते में बड़ी मात्रा में
आयात किये जायेंगे.

बाढ़ और सुखा ग्रस्त क्षेत्रो का विशेष रूप से चयन किया जायेगा और हवाई सर्वेक्षण ,आपदा
निवारण आदि मदों पर विशेष कमिठी की सिफारिशे लागू की जायेगी और प्रयाप्त धन 
मुहैया कराया जाएगा 


शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया जायेगा .शिक्षकों के पद पर भर्ती चालु नहीं
होने तक ग्रेजुएट तक की कक्षाओ तक किसी को भी फेल नहीं किया जायेगा

महंगाई के आंकड़ो से खाने पीने की वस्तुओ को हटाकर लेपटोप ,मोबाइल फोन को स्थान
दिया जायेगा .   

No comments: