Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

7.9.12

सईद मिर्ज़ा के सीरियल में अप्पन समाचार


30 अगस्त का दिन अप्पन समाचार की टीम के लिए काफी यादगार रहा। मुजफ्फरपुर के रंगकर्मी स्वाधीन दास ने फोन पर जानकारी दी कि मुंबई से 35 लोगों की टीम आपसे (संतोष सारंग) मिलना चाहती है। 29 अगस्त को मुजफ्फरपुर स्थित माले ऑफिस में मुंबई से आईं मरिषा जी, हिंदी फिल्म के प्रख्यात निर्देशक सईद मिर्ज़ा की पत्नी, सतीशजी आदि से मुलाकात हुई। अप्पन समाचार के बारे में करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत होती रही। सबने इच्छा जाहिर की कि 'दिल्ली से दूर'  सीरियल का एक एपिसोड अप्पन समाचार पर आधारित होगा। शूटिंग का समय तय हुआ।


30 अगस्त को सुबह करीब 9.00 बजे 6 गाड़ियों से सहायक निर्देशकों, कलाकारों, तकनीशियनों, कैमरामैन, साउंड इंजीनियर समेत 35 लोगों की टीम खादी भंडार पहुंची। यहाँ अप्पन समाचार के सूत्रधार संतोष सारंग, प्रोड्यूसर रिंकू कुमारी एवं एंकर खुशबू के साथ सीरियल के अन्य कलाकारों के संवाद को फिल्माया गया। करीब एक घंटे की शूटिंग के बाद उनिट पारू प्रखंड स्थित चान्द्केवारी गाँव पहुंची। वहां अप्पन समाचार की रिपोर्टर एवं कैमरापर्सन माधुरी कुमारी, पिंकी, सविता, अनीता, ममता, विजेता से हुई बातचीत, लड़कियों की रिपोर्टिंग के तरीकों, स्क्रीनिंग, गाँव को  फिल्माया गया। मौके  अप्पन समाचार के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृतांज इन्दीवर, वीडियो एडिटर राजेश कुमार, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह, स्वाधीन दास समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। रात में मुजफ्फरपुर के प्रिन्स होटल में सईद मिर्ज़ा साहेब से करीब दो घंटे तक अप्पन समाचार की गतिविधियों, कोसी की त्रासदी, विकसित होते बिहार आदि विषयों पर बातचीत होती रही। अमृतांज इन्दीवर, राजेश कुमार, रिंकू, सिद्धांत, नैना के साथ मिर्ज़ा साहेब से मिलना सुखद एहसास रहा।

सईद मिर्ज़ा के साथ अप्पन समाचार की टीम
दिल्ली से दूर :
प्रख्यात फ़िल्मकार सईद अख्तर मिर्जा के निर्देशन में 52 एपिसोड का सीरियल 'दिल्ली से दूर' मुंबई दूरदर्शन के लिए बनाया जा रहा है। सीरियल शूट करने के लिए 35 लोगों की टीम गत 3 महीने से भारत भ्रमण पर है। इस सीरियल में फिक्शन एवं रियलिटी दोनों का पुट होगा। हरेक एपिसोड का विषय अलग-अलग होगा। इसका प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर होगा। इस उनिट  में मेधा, स्वाति, मरिषा, उत्तम आदि शामिल हैं।

सईद अख्तर मिर्ज़ा :
मिर्ज़ा साहेब की कुछ प्रमुख फिल्में हैं - अरविन्द देसाई की अजीब दास्तान, मोहन जोशी हाजिर हो, अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, नसीम आदि। इनकी कुछ टीवी सीरियल काफी चर्चित रहा। जैसे-नुक्कड़, इंतज़ार आदि। सईद मिर्ज़ा 1996 में दो नॅशनल फिल्म अवार्ड जीता है।

No comments: