Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.4.13

अलसी मां के दो भक्त

दोस्तों, अलसी मैया के दो नये भक्त बने हैं, एक हैं उड़ीसा के ओ.पी. मित्तल जो ढाई क्विंटल अलसी लोगों को मुफ्त में बांट चुके हैं। जयपुर के रमेश मेडतवाल द्वारा प्रकाशित और वितरित सुपर फास्ट इलाज पुस्तिका (जिसके चौथाई पेज अलसी के गपणों से भरे रहते हैं) को 1500 रुपये  भैंट कर चुके हैं। डॉ. इंडिया अंग्रेजी की पत्रिका है जिसमें अगली बार अंग्रेजी में मेरा अलसी का लेख प्रकाशित होने जा रहा है। इन्होंने अभी से इस पत्रिका की 15 प्रतियों का आर्डर कर दिया है। दूसरे भक्त हैं अमन आदिल जो रायपुर रहते हैं, पूरे जोश में हैं और पूरे छत्तीसगढ़ में अलसी की अलख जगाने का बीड़ा उठा चुके हैं। इनकी गतिविधियां जल्दी ही आपसे साझा करूँगा। इनकी फेसबुक आई डी http://www.facebook.com/AMANAKANSHA हैं। इनको मित्र बनायें और बधाई दें। मैं इन दोनों यौद्धाओं को नमन करता हूँ। 


Mr. Om PrakashAgrawal

AzaadBasti Near-Shiv Mandir
RadhaRadhiNiwas
Post:Joda
Dist:Keonjhar
Odisha
Pin :758034
Mob: +91-9437073427





AMAN ADIL (VERMA)
DIPLOMA IN MULTIMEDIA, 
PRABHAT WELLNESS CENTRE
CHOTI RAILWAY LINE, RUPRELA MARG, FAFADIH RAIPUR
CHHATTISGARH 492001 INDIA
Phone No. 09039040008, 07714013156



No comments: