Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

29.8.15

उत्तराखण्ड के दो मंत्री 'वसुंधरा दीप' अखबार के मुख्य कार्यालय रुद्रपुर पहुंचे


वसुन्धरा दीप समाचार पत्र के बारे मे शिक्षा मंत्री और बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष को जानकारी देते जीएम भरत शाह

शिक्षा मंत्री को स्मृति चिन्ह देते वसुंधरा दीप समाचार पत्र के लोग

रुद्रपुर - उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी और कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री तिलक राज बेहड़ वसुंधरा दीप के मुख्य कार्यालय रुद्रपुर पहुंचे और समाचार पत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा वसुंधरा दीप समाचार पत्र जिस तरह से बेबाकी और निर्भीकता से समाचार प्रकाशित कर रहा हैं वाकही काबिले तारीफ है।

उन्होेंने वसुंधरा दीप से बातचीत मे कहा कि वे यूपी हाईकोर्ट द्वारा अधिकारियो के बच्चो को सरकारी स्कूलों मे पढाने की बात का समर्थन करते है श्री नैथानी ने कहा इस आदेश को उतराखंड मे लागू करवायेगे उन्होंने कहा निजी स्कूलों की  मनमानी को रोकने के लिए सरकार  जल्द नीति लागू कर रही है ताकि अभिभावको को राहत मिल सके। 

इस दौरान कैबिनेट दर्जा प्राप्त और बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वसुंधरा दीप समाचार पत्र ने कम समय मे अपनी पहचान आप पाठको के बीच बना ली है  दौरान वसुंधरा ग्रूप के सीईओ उज्जवल गगनेजा, प्रबंध संपादक फणीन्द्र नाथ गुप्ता, जीएम भरत शाह समेत वसुंधरा दीप के सहकर्मियों ने शिक्षा मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  


भरत शाह 
रुद्रपुर               
9927782000


1 comment:

Unknown said...

accha prayas tushar garg