Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.8.15

विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन सीज

रमेश सर्राफ धमोरा
झुंझुनू,25 अगस्त। राजस्थान हाइकोर्ट के आदेश की पालना में पुलिस एवं
प्रशासन ने मंगलवार को जिले के पचेरीकलां गांव स्थित सिंघानिया
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को सीज कर दिया है। पुलिस व प्रशासन की
संयुक्त रूप से हुई कार्रवाई के दौरान विवि परिसर में भारी संख्या में
पुलिस जाब्ता तैनात रहा। प्रशासनिक भवन सीज होने से विवि में अध्ययनरत
करीब छह हजार विद्यार्थी प्रभावित होंगे।



उपखण्ड अधिकारी सोहनराम चौधरी के नेतृत्व में दोपहर एक बजे तहसीलदार
बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया मय जाब्ते के
विश्वविद्यालय में पहुंचे । पुलिस प्रशासन ने प्रशासनिक भवन में पढ़ाई कर
रहे विद्यार्थियों को बाहर निकाल कर तीन तरफ से गेट को सीज कर दिया। उधर
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उनका प्रशासनिक भवन हरियाणा के
नारनौल से संचालित किया जाता है। ऑनलाइन पूरा कार्य नारनौल से किया जाता
है। जिस भवन को सीज किया गया है, वहां नियमित विद्यार्थी अध्ययन करते है।
हाइकोर्ट ने सिंघानिया विश्वविधालय को आवंटित जोहड़ की भूमि को चार साल
पूर्व निरस्त कर दिया था। आंवटित भूमि पर कोई भी निर्माण नहीं करने के
लिए पाबंद किया गया था। उपखण्ड अधिकारी सोहनराम चौधरी ने बताया कि
हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी विश्वविद्यालय ने निर्माण कार्य जारी रखते
हुए नए भवन का निर्माण कर लिया। प्रशासन ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश करके
निर्माण कराने की जानकारी दी। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद 12
अगस्त को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को सीज करने के आदेश दिए थे।
विश्वविद्यालय को आंवटित भूमि निरस्त करने के बाद प्रशासन ने सात सितम्बर
2012 को भी ताला लगा दिया था। विश्वविद्यालय मामले को कोर्ट में लेकर
गया। तब ताला खोलने के अलावा अन्य किसी कार्य में बाधा नहीं पहुंचाने के
आदेश दिए। उसके बाद प्रशासन ने ताला खोला था। बुहाना के उपखण्ड अधिकारी
सोहनराम चौधरीने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश की पालना में विश्वविद्यालय
के प्रशासनिक भवन को सीज किया गया है। विश्वविद्यालय को आंवटित भूमि 2008
में निरस्त हो चुकी है।

रमेश सर्राफ 
झुंझुनू
राजस्थान
9414255034

No comments: