Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.11.15

मधुमेह से छुटकारा दिलाएगा SVYASA का योग माड्युल

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग गुरु डा.एच.आर. नागेन्द्र की प्रेरणा से एस व्यास (स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान) योग विश्वविद्यालय, बंगलौर ने काशी में “मधुमेह मुक्त भारत अभियान” के तहत 19 दिसंबर 2015 से एक सप्ताह का योग शिविर करने जा रहा है। यह शिविर वी 38/1, 12-15 विरदोपुर,महमूरगंज, स्थित सूर्या जनकल्याण अस्पताल  के परिसर  में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से लगभग 8 बजे तक होगा । SVYASA ने एक ऐसा योग माड्युल तैयार किया है जो मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ है। जिसे सीखकर मधुमेहर रोगी अपने तो मधुमेह से मुक्त होंगे ही साथ ही साथ सगे संबंधियों को सीखाकर उन्हें मधुमेह से मुक्त करने का प्रयास करेंगे।



       अस्पताल की निदेशक डा. इंदु सिंह के अनुसार अभियान के तहत 18 नवंबर 2015 को खाली पेट प्रात: 7 से 9 बजे तक फास्टिंग ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, एचबीए1सी की नि:शुल्क जाँच की जाएगी। इसके बाद दोपहर 11 से 12 बजे तक  पोस्ट प्रेंडियल ब्लड शुगर की जाँच भोजन के बाद की जाएगी। 25 नवंबर तक तक चलने वाले एक सप्ताह के शिविर में योगासन, प्राणायाम के माध्यम से मधुमेह से छुटकारा पाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान योग और मधुमेह के विशेषज्ञों का व्याख्यान और प्रोजेक्टर के माध्यम से बीमारी और उससे छुटकारा पाने के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. रमन सिंह ने बताया कि यह करने से  शिविर में भाग लेने वाले मधुमेह के मरीज  स्वयं तो लाभान्वित होंगे ही साथ ही अपने मित्रों, सगे संबंधियों को मधुमेह से मुक्त होने में सहयोग प्रदान कर सकेंगे। इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण 18 नवंबर तक होगा। इसके लिए सूर्या जनकल्याण अस्पताल पर सुबह 2 बजे से लेकर 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। पंजीकरण के दौरान वजन, लंबाई, मोटाई, रोग से संबंधित पारिवारिक स्थिति, ब्लड प्रेसर आदि विवरण दर्ज किया जायेगा। एस व्यास की तरफ से काशी प्रांत के संयोजक राणा प्रताप सिंह इस शिविर के संचालन कर रहे हैं। मधुमेह के मरीजों को ख्याति प्राप्त योग थिरैपिस्ट प्रेम जी भाई प्रशिक्षित करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए के फोन न. 9415820617 9795640009, 9795457810 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

संयोजक काशी प्रांत -   राणा प्रताप सिंह

                  मो न. 08277081533

No comments: