Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.7.16

कवि कुमार विश्वास हो गए म्यूज़िकल - वीडियो रिलीज़ किया

विख्यात कवि डा कुमार विश्वास ने सोमवार, 18 जुलाई को एक मिनट का एक वीडियो रिलीज़ किया, जो उनके म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का प्रीव्यू है। 'के वी म्यूज़िकल' नाम से लांच किए गए इस वीडियो में विश्वास अपनी संगीतमय प्रस्तुति देते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को विश्वास ने फेसबुक, ट्विटर एवं यूट्यूब पर एक साथ लांच किया। इस लांच के समय से पहले ही ट्विटर पर #KVMusical ट्रेंड हो रहा था।


सोमवार की सुबह लगभग आठ बज कर बीस मिनट पर यह हैशटैग चौथे नंबर पर दिखा और फिर तीसरे नंबर पर पहुँचा, जहाँ यह एक घंटे से ज़्यादा समय तक रहा। ट्विटर और फेसबुक पर मौजूद विश्वास के प्रशंसकों के लिए यह वीडियो चौंकाने वाला साबित हुआ। आम तौर पर विश्वास अपनी कविता की प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनमें संगीत का होना एक नई बात है। विश्वास के कार्यालय से हुए संवाद में बताया गया कि विश्वास ने पिछले कुछ महीनों में कुछ संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी हैं जिसे श्रोताओं ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वीकारा। आने वाले समय में विश्वास की प्रस्तुतियाँ संगीतमय साज़ों के साथ होंगी, जिसके लिए उन्होंने 'पोएटिका' नामक बैंड तैयार किया है। उम्मीद है कि विश्वास के चाहने वालों के लिए आने वाला समय आनंद और उत्साह का होगा।
Poet Kumar Vishwas goes Musical, releases video

Renowned poet Dr Kumar Vishwas has released a 1 minute video that he mentions as the 'Preview of Musical Concerts' of his. This video, titled 'KV Musical' was launched with a bang with parallel postings on Facebook, Twitter and Youtube on Monday, July 18th. The launch was supplemented by hashtag trend #KVMusical that hit the twitter trend chart at No. 4 around 8:20 am and surged to No. 3 within minutes and remained there for more than one hour.

For many netizens, it came as a surprise as Vishwas has been known for his poetic performances sans music. Vishwas' office told that although the poet has been performing with live music for past few months, it was more on experimental basis till now but it showed amazing response from live audiences who kept demanding for more. His office added that this season onwards, the concerts will be loaded with complete music which will be aided by newly formed Poetica band. It seems that fans and followers of Vishwas has a season ahead to enjoy.

No comments: