Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.10.16

पत्रकारिता की मर्यादा बनाये रखना ज़रूरी : डॉ. बिजेंदर कुमार



डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अम्बेडकर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता विभाग की फ्रेशर पार्टी ‘कलरव 2016’ का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारिता विभाग के सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के नव आगंतुक छात्रों का धूमधाम से स्वागत किया। सीनयर छात्रों ने नव आगुंतक  छात्रों से उनके पत्रकारिता कोर्स में आने को लेकर सवाल पूछे, जिसका सभी फ्रेशर ने अपने-अपने अंदाज में जबाव दिया। इसके अलावा मिस व मिस्टर फ्रेशर को चुनने के लिए ट्रेजर हंट, सामान्य व मीडिया ज्ञान, डांस परफॉर्मेंश आदि प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें सभी फ्रेशर ने पूरी तैयारी के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सभी राउंडों को क्लियर करते हुए सूरज रॉय ने मिस्टर फ्रेशर और गुलफ्शां ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया।


इस मौक़े पर पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. चित्रा रानी, डॉ. बिजेंदर कुमार  आदि अध्यापक मौजूद रहे। सभी अध्यापकों ने नवांगुतक छात्रों को पत्रकारिता में कदम रखने के जज्बे को सराहा और आगे बढ़कर अपने सपनों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. बिजेंदर कुमार ने पत्रकारिता की गरिमा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और भविष्य में पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखने को लेकर सभी छात्रों से उम्मीद जताई। इस दौरान छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला। महिमा गुप्ता ने मंच का बखूबी संचालन किया। इस दौरान नारायण नाथ राय, आसिफ रंगरेज़, कपिल पंवार के साथ सभी अंतिम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मिलकर फ्रेशर पार्टी को सफल बनाया।

No comments: