Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.9.17

गोहाना पीजी कालेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन

गोहाना पीजी कालेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन केवल एक शिक्षक के सहारे गर्ल्ज विंग, छात्राओं ने कहा हमारा भविष्य अंधकार में राजेन्द्र कुमार हायर एज्यूकेशन को लेकर सराकर चाहे कितने भी दावे करे या कितनी भी पॉलसी बना ले लेकिन धरातल स्थित बहुत खराब है। गोहाना पीजी कालेज की छात्राओं ने बुधवार को सरकार व कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छात्राओं का आरोप है कि उनका सलेबस पूरा कब होगा अभी तक तो किताबें खुली भी नही। साईस विभाग केवल एक शिक्षक के भराेसे चल रहा है। गणित, कमैस्ट्री और फिजीक्स के टीचर पीछले लम्बे समय से नही है। ऐसे में वो कब पढ़ाई करेंगी। गुस्साई छात्राओं ने बताया कि इतना ही नही अभी तक उन्हें ये भी नही बता कि उनका रजिस्ट्रेशन किस विवि के साथ है। गौरतलब है कि कई गर्ल्ज कालेज को भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जा रहा है ऐसे में सभी गर्ल्ज कालेज में ये समस्या है। तीसरी मांग छात्राओं ने अपने विभाग में बिजली पानी की रखी। छात्राओं ने कहा कि यहां कालेज में रहने के लिए ना बिजली है ना पानी और पढ़ाई के लिए शिक्षक नही। ऐसे में हमारा भविष्य हमे अंधकार में जाता हुआ लग रहा है। वो सरकार से मांग करती है सरकार इस ओर ध्यान दें और समय रहते कालेज में शिक्षक भेजे। इस बारे में जब कालेज की प्राचार्या सुमन दहिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो छात्राओं की समस्याओं से अवगत है और शिक्षक समेत रजिस्ट्रेशन के लिए भरसक प्रयास किए जा रहें है। छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है इसके लिए हमें भी बहुत दुख है। हायर एज्यूकेशन में भी शिक्षक की नियुक्त को लेकर बात हुई थी। जल्द ही शिक्षक को भेजने की बात कही गई है।

No comments: