Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.10.17

वर्ष 2010 से अब तक ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर 111 जांच समितियां बनीं

01 जनवरी 2010 से अब तक पश्चिम रेल, पूर्वी तटीय रेल तथा पश्चिम मध्य रेल के 03 रेलवे जोन में ट्रेन दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में 111 जाँच समितियां बनायीं गयी हैं. यह तथ्य लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को इन 03 रेलवे जोन द्वारा दी गयी आरटीआई सूचना से सामने आया है.

नूतन ने रेल मंत्रालय से ट्रेन दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में जाँच समितियों की सूचना मांगी थी जिसे सभी रेलवे जोन को प्रेषित किया गया जिसमे अब तक 03 जोन द्वारा जवाब दिया गया है. इनमे 51 जाँच समितियां पश्चिम रेल, मुंबई, 37 पूर्वी तटीय रेल भुवनेश्वर तथा 23 पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर द्वारा बनायीं गयी हैं.

पश्चिम रेल में 24 मामलों में वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग से घटना घटा पाया गया जबकि 03 मामलों में आपराधिक कर्यों से घटना घटी. एक मामले में बादल गिरने से घटना घटी.  05 मामलों में कुल 07 रेलवे कर्मी बर्खास्त किये गए और 02 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी जबकि शेष 16 मामलों में को लघु दंड मिले.
पूर्वी तटीय रेल में 19 मामलों में कोई रेलवे कर्मी दोषी नही पाया गया, 02 मामलों में बाद में आरोप वापस ले लिए गए, 01 में परामर्श दिया गया जबकि 02 मामलों में 03 कर्मी बर्खास्त किये गए. कुनेरू (आंध्र प्रदेश) में हीरानंद एक्सप्रेस की दुर्घटना की एनआईए द्वारा जाँच की जा रही है.

पश्चिम मध्य रेल में 02 मामलों में बर्खास्तगी सहित 13 मामलों में विभिन्न दंड दिए गए जबकि 10 मामलों में रेल कर्मी दोषी नहीं पाए गए. गुर्रा स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अधजले सिगरेट को वेंटीलेटर में ठूंसने से आग लगने की बात सामने आई.  03 मामलों में लापरवाही ड्राइविंग तथा 01 मामले में जानवर के आ जाने से दुर्घटना घटना पाया गया.

RTI Info on Train accident Enquiry Committees

Since 01 January 2010, a total of 111 Enquiry Committees were formed in the 03 Railway Zones of Western Railway, East Coast Railway and West Central Railways. This fact has emerged from the RTI information provided by these three Railway zones to Lucknow based activist Dr Nutan Thakur.
Nutan had sought from the Railway Ministry details of enquiry committees formed for Train accidents, which was transferred to various Zones, of which 03 Zones have given the reply. Of these 51 Enquiry Committees were formed by Western Railways at Mumbai, 37 by East Coast Railways Bhuvaneshwar and 23 by West Central Railways Jabalpur.

In Western Railways, in 24 cases, the accident was found the result of careless driving of vehicles while in 03 cases it was found miscreant activity. One derailment was ascribed to bursting of clouds. In 05 cases a total of 07 personnel were dismissed from service while 02 were given compulsory retirement, while in 16 others cases, smaller punishments were given.

In East Coast Railways, in 19 cases no railway staff was held responsible, in 02 cases charges were later dropped, in 01 case personnel was counselled while in 02 cases, a total of 03 personnel were dismissed from service. Hirakhand express derailment in Kuneru (AP) is being investigated by National investigation Agency.

In West Central Railways, in 13 cases various punishments ranging from censure to dismissal from services in 02 cases were awarded while in 10 cases, no railway staff was found responsible for the accident. In a case of fire at Gurra station, an unknown person was held responsible for having inserted half burnt cigarette stab in ventilating hole. 03 cases were found to be due to careless driving of vehicles while 01 was of cattle overrun.

No comments: