Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.10.17

करवाचौथ के दिन महिलाओं ने किया गैस वृद्धि का विरोध


रायपुर/8 अगस्त 2017/करवाचौथ का निर्जला उपवास रखे हुये भी कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने भाजपा सरकार के 14 साल के कार्यकाल में पैर पसारी चुकी बेरोजगारी,बिगड़ी स्वास्थ व्यवस्था, शिक्षा का पिछड़ापन व्यवस्था, लचर कानून व्यवस्था एवं पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई ,मंत्रियो का भष्ट्राचार कमीशनखोरी का पोल खोल भाजपा सरकार के नीतियों से जनता को सजग कर राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी कर्तव्यों का निर्वहन किया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में रायपुर के 70 वार्डो में भाजपा का पोल खोलने अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के छठवें दिन रविवार को उत्तर विधान सभा के राजीव गांधी वार्ड एवं पश्चिम विधान सभा के ईश्वरिचण शुक्ला वार्ड के मोहबा बाजार चौक में हुआ।राजीव गांधी वार्ड में पदयात्रा किया गया इस दौरान पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में कई गई बेतहाशा वृद्धि का विरोध किया गया इसके लिये ठेले में गैस की दो टँकी को फूल का माला पहनाकर रख गया था पहली टँकी में यूपीए सरकर के शासनकाल 2013 में गैस का दाम 407 रुपये एवं दूसरी टँकी में वर्तमान सरकार की दर 722 रुपये दर्शा कर तुलना कर पोल खोला गया।एवं शाम को मोहब्बाजार में पोलखोल अभियान किया गया जहाँ स्थानीय विधायक एवं लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत के भष्ट्राचार,मनमानी,कमीशनखोरी पर मंच से जमकर बखिया उधेड़े गई।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी सचिव रानी वर्मा ने कहा कि वे करवाचौथ का निर्जला व्रत रखकर अपने परिवार  अपने पति के सुख समृद्धि की कामना कर रही है उनके व्यापार व्यवसाय में आये रुकावटो को दूर करने ईश्वर से प्राथर्ना कर रही है। आज मेरे जैसे करोडो बहने व्रत रखी हुई है सभी के मन मे परिवार की सुख समृद्धि की कामना है पर कामना तब पूरा होगा जब केंद्र और राज्य में बैठे भाजपा सरकार हमारी बातो को सुने लेकिन जिस प्रकार का अराजकता यहाँ फैल रहा है उसे रोकने में भाजपा की सरकार नाकाम हो चुकी है हमारे परिवार के लोग मेहनत तो खूब करते है लेकिन महंगाई के कारण बच्चों के भविष्य के लिए कुछ बचत नही कर पाते है ना ही बच्चों को वर्तमान में बेहतर शिक्षा,स्वास्थ की सुविधा दे पा रहे है उन्होंने कहा एक समय था जब हमें कही भी असुरक्षा महसूस नही होता था लेकिन आज घर बाहर सभी जगह मन मे डर बना रहता है उन्होंने कोरवा चौथ व्रत का रखें सभी बहनों से आव्हान करते हुए कहा कि राज्य की अराजक सरकार को उठाड़ फेकने का संकल्प लेकर  ही व्रत तोड़े ताकि आने वाले समय मे घर और देश मे फिर से सुख समृद्धि का वास हो।पोलखोल अभियान में विकास उपाध्याय,अरुण भद्रा,रवि थॉमस,घनश्याम राजूतिवारी,पुष्पेंद्र परिहार,सोमेन चटर्जी,कमल धृतलहरे,सागर तांडी,जसविंदर भम्भरा,हाजनूँ बानो, माधव छुरा,प्रकाश माणिकपूरी, सुनील यदु,अजीज भीनासर,रोशन श्रीवास,सचिन अग्रवाल,अधीन जंघेल, श्याम शिकका,राहुल श्रीवास्तव,सोहन शर्मा,अनिल गिलारे,आमिर,हरमेश मानिकपुरी,नंदन झा,जीतू शर्मा,विजय यादव,अमित दुबे,नन्दू यादव,मुन्ना झा,प्रशांत ठाकुर,कीमत दीप,करण तांडी,आर सिन्हा, कमल धृतलहरे,जनक यादव,विजय तांडी,सुरेश मिश्रा, शिवश्याम शुक्ला, तारिक खान,दाऊलाल साहू,रवि तिवारी,दिव्यकिशोर नियाल,रवि सेन,सुनील माणिक,शब्बूदिन,अमित यादव, निकेश पठारी,एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।
भवदीय
धनंजय सिंह ठाकुर
प्रवक्ता
शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर


No comments: